Breaking News featured देश हेल्थ

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,708 नए केस आए सामने, आंकड़ा 73 लाख के पार

कोरोना

दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। जिसके चलते भारत में 15 अक्टूबर की सुबह तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 73 लाख के आकड़े को पार कर चुकी हैं। देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 67,708 नए मामले सामने आये हैं।

24 घंटों में 81,541 मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 73,07,097 हो गई हैं। पिछले 24 घंटों में 81,541 मरीज संक्रमण से उबरे हैं। जिसके बाद अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 63,83,441 पर पहुंच गई हैं।

189 देशों में फ़ैल चूका हैं कोरोनावायरस

कोरोना वायरस अब तक 189 देशों में अपने पैर पसार चुका हैं। 15 अक्टूबर तक दुनियाभर में कोरोना के कुल 3,85,09,642 केस हो चुके हैं और संक्रमण से अब तक 10,92,119 लोगो की मौत हो चुकी हैं। 1,07,39,640 मरीजों का इलाज चल रहा हैं और 2,66,77,883 लोगों को इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई हैं।

1,11,266 मरीजों की हुई मौत

भारत में, कोरोना के कुल 73,07,097 केस हो चुके हैं। संक्रमण से 1,11,266 मरीजों की मौत हो चुकी है। 15 अक्टूबर तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 8,12,390 हैं और 63,83,441 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जिन्हे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई हैं।

देश में रिकवरी रेट

देश में कोरोना रिकवरी रेट 87.35 प्रतिशत पर चल रहा हैं। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11.11 प्रतिशत यानी 8,12,390 हैं। देश में पिछले 24 घंटो में 680 मरीजों की मौत हुई हैं। जिसके संक्रमण से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,11,266 हो चुकी हैं। देश में कोरोना का डेथ रेट 1.52 प्रतिशत पर चल रहा हैं।

24 घंटों में हुए 11,36,183 टेस्ट

देश में पॉजिटिविटी रेट 5.95 प्रतिशत पर चल रहा हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 11,36,183 टेस्ट हुए है। देश में अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 9,12,26,305 हो चुकी हैं।

कुंवारे लोगो में बढ़ जाता है कोरोना संक्रमण का खतरा- शोध

Related posts

अमेठी: शहीद अनिल कुमार मौर्या के गांव पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Ankit Tripathi

कुछ ही देर में शुरू होगा 71 वें गणतंत्र दिवस का समारोह, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो होंगे मुख्य अतिथि

Rani Naqvi

समाजवादी पार्टी के 11 जिलाध्यक्ष बर्खास्त  

Shailendra Singh