Breaking News featured देश

FCC की 60वीं वर्षगांठ, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे उपराष्ट्रपति

WhatsApp Image 2018 03 19 at 6.13.41 PM FCC की 60वीं वर्षगांठ, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली। मथुरा रोड़ पर सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाई गई कॉलोनी में स्थित द फोरजीन कॉरेस्पोंडेंस क्लब साउथ एशिया (FCC) की शनिवार सात अप्रैल 2018 को 60वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर क्लब के मैनेजिंग डिपार्टमेंट ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडु को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। शनिवार सात अप्रैल को क्लब की 60वीं वर्षगांठ पर शाम को साढ़े छह बजे उपराष्ट्रपति दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। WhatsApp Image 2018 03 19 at 6.13.41 PM FCC की 60वीं वर्षगांठ, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे उपराष्ट्रपति

क्लब की बात करें तो  दिल्ली में एफसीसी लंबे समय से कार्यत है। इसकी स्थापना 1958 में तिब्बत से श्रीलंका तक भारतीय उपमहाद्वीप को कवर करने वाले पत्रकारों द्वारा की गई थी। इसके 600 से अधिक पत्रकारों जितना संभव हो उतने क्षेत्र को कवर करते हैं। दिल्ली भारत की राजधानी होने के कारण प्रेस के परिप्रेक्ष्य से उपमहाद्वीप का प्राकृतिक स्थान है और परिवारों के लिए व्यापक आवासीय, स्कूली शिक्षा और मनोरंजन के विकल्पों का आधार है इसलिए दिल्ली में बैठकर इन सभी समस्याओ को बड़े ही आसानी से समझा जा सकता है। इस क्लब का मुख्य उदेश्य उपमहाद्वीप, भारत अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका सहित सभी पड़ोसी देशों को राजधानी दिल्ली से स्थाई आधार पर कवर करना है।

 

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन

Anuradha Singh

गर्भनिरोधक गोलियां और नसबंदी के बाद भी बार-बार प्रग्नेंट होती है ये महिला, हो चुकी है परेशान

Rani Naqvi

सोनिया का वाराणसी में 2 अगस्त को रोड शो

bharatkhabar