featured Breaking News देश

2050 तक 60 फीसदी भारतीय शहरों में रहेंगे: सरकार

Modi ji 01 2050 तक 60 फीसदी भारतीय शहरों में रहेंगे: सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि देश की करीब 60 फीसदी आबादी साल 2050 तक शहरों में रहेगी।

Modi 01

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शहरी विकास राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, “अनुमान है कि 2050 तक देश की करीब 60 फीसदी आबादी शहरों में रहेगी क्योंकि शहरीकरण की दर काफी तेज है।”

उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के मुताबिक करीब 31 फीसदी आबादी शहरों में रहती है और आनेवाले दशकों में बहुत बड़ी आबादी शहरों में आने वाली है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अर्मूत) योजना बनाई है ताकि बड़े शहरों में अवसंरचना और अन्य सुविधाओं को मजबूती दी जा सके और दूसरे चरण में छोटे शहरों में इसे लागू किया जाएगा।

अर्मूत योजना के तहत आधारभूत शहरी अवसंरचनाओं जैसे जलापूर्ति, सीवेज, जल निकासी, शहरी परिवहन और हरित क्षेत्र और पार्क का विशेष प्रावधान किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश अपने संसाधनों से या विश्व बैंक या विदेशी वित्तीय संसाधनों से इसके लिए धन जुटा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में अर्मूत योजना की शुरुआत की थी।

Related posts

अल्मोड़ा: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन जारी

pratiyush chaubey

कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिका और WHO में तेज हुई तकरार, अमेरिका ने दी धमकियां

Rani Naqvi

मायावती को झटका, मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा बसपा छोड़ सपा में शामिल

Aman Sharma