Breaking News featured राज्य

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, आईडी ब्लास्ट में 6 जवान शहीद और एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के दमतेवाड़ा में नक्सली हमला हूआ है। इस हमले में 6 जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने यहां दंतेवाड़ा के चोलनार जंगलों में आईडी ब्लास्ट किया, जिसमें 6 जवानों के मरने की खबर है, वहीं इस हमले में एक जवान घायल भी हो गया है। जवान की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

 

नक्सली हमला

 

ये सभी जवान जिला पुलिस बल के थे। खबर है कि ये सभी निजी जाइलो गाड़ी पर सवार थे, और नक्सलियों को पहले से ही उनके मूवमेंट की सूचना थी। जैसे ही गांड़ी उनके टारगेट में आई, नक्सलियों ने आईडी विस्फोट कर दिया। नक्सलियों ने जवानों के पास से उनके मोबाइल, वायरलेस सेट समेत पांच इंसास रायफल और दो एके 47 भी लूट ली।

 

दंतेवाड़ा के एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने का कहना है कि दंतेवाड़ा के चोलनार और किरंदुल के बीच ये घटना हुई है। दरअसल, यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी सुरक्षा के लिए जवान निकले थे। ये जवान गाड़ी में निकले थे। जवानों की गाड़ी नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई और उसके परखच्चे उड़ गए।

 

इस ब्लास्ट में 6 जवान शहीद हो गए हैं और 1 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। उनके मुताबिक शहीद जवानों के शवों को रिकवर किया जा चुका है। जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को रायपुर रैफर करने की तैयारी की जा रही है। उनके मुताबिक घटना के बाद आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी जारी है।

 

वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सङीदों को नमन करते हुए कहा कि नक्सली बस्तर में विकास का विरोध कर रहे है। इसलिए जवानों पर हमला कर लोगों के बीच दहशत पैदा करना चाहते हैं। सूरजपुर में अपनी विकास यात्रा के दौरान उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों को ढांढस बंधाया। सीएम अपनी विकास यात्रा का आगाज बचेली से करने वाले हैं।

यह इलाका दंतेवाड़ा जिले में नक्सली दृष्टि से काफी संवेदनशील है। इस इलाके में नक्सली वारदात को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Related posts

कानपुर: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,आग पर काबू पाने में जुटी दमकल की दर्जनों गाड़ियां

rituraj

रोजगार मेला में मिलेगा युवाओं को मौका, सभी ब्लॉक में आज होगा आयोजन

Aditya Mishra

मिर्जापुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सीएम योगी पर दिया बड़ा बयान, कहा…

Shailendra Singh