featured बिहार

डिप्टी सीएम के काफिले पर हमला, 6 गिरफ्तार

people arrested, deputy cm, sushil modi, convoy attacked, bihar

बिहार। बिहार में डिप्टी सीएम सुशील मोदी के काफिले हमला करने के मामले ने अब राजनीतिक मोड ले लिया है। इस मामले में अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। इस सब के बीच पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने 100 अज्ञात लोगों पर डिप्टी सीएम के काफिले पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

people arrested, deputy cm, sushil modi, convoy attacked, bihar
sushil modi

मंगलवार रात को डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमला हुआ था। उनपर हमला वैशाली जिले के चकसिकंदर इलाके में हुआ था। हालांकि इस हमले में डिप्टी सीएम को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। हमले के बाद डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर अपने समर्थकों को शांत रहने के लिए कहा है। वही इस हमले का आरोप आरजेडी कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है। इस मामल में डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि आरजेडी कार्यकर्ताओं में हताशा है।

इस हमले में सुशील मोदी की गाड़ी पर हमला किया गया था। जिसमें उनकी गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। वही डिप्टी सीएम पर हुए हमले मामले में सरकार काफी गंभीर है। हमले के बाद डिप्टी सीएम से सीएम नीतीश कुमार ने बात भी की है। सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम से हालचाल जाना है। वही इस हमले की अब निंदा भी होनी शुरू हो गई है। बीजेपी का इस मामले में कहना है कि यह हमला आरजेडी की आपराधिक सोच को दर्शाता है। लेकिन इस सब पर आरजेडी नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसा कर ही नहीं सकते हैं। पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का कहना है कि अगर कोई भी घटना होती है तो उसका इल्जाम आरजेडी पर डाल दिया जाता है।

Related posts

उत्तर प्रदेशः मायावती के जन्मदिन पर अखिलेश यादव बधाई देने उनके घर पहुंचेंगे

mahesh yadav

गोरखपुर: जल्द बनेगा यूपी का पहला होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट

Aditya Mishra

योगी सरकार ने ‘महामारी एक्ट’ को 30 जून तक बढ़ाया, जानिए क्यों लिया निर्णय

Aditya Mishra