featured Breaking News देश

देश में खुलेंगे 6 नए आईआईटी

Modi cabinet देश में खुलेंगे 6 नए आईआईटी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को छह नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के समावेशन के लिए प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 में संशोधन और इसी अधिनियम के तहत आईएसएम, धनबाद को आईआईटी में रूपांतरण के लिए पूर्व-व्यापी मंजूरी दे दी गई। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, छह नए आईआईटी में शामिल हैं तिरुपति (आंध्र प्रदेश), पलक्कड़ (केरल), धारवाड़ (कर्नाटक), भिलाई (छत्तीसगढ़), गोवा और जम्मू (जम्मू-कश्मीर)।

Modi cabinet

बयान के मुताबिक, इस मंजूरी से प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 के दायरे में प्रौद्योगिकी के छह नए संस्थानों को शामिल किया जाएगा और उन्हें राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के रूप में घोषित किया जाएगा।

इसके अलावा आईएसएम, धनबाद का रूपांतरण करके आईआईटी बनाने को भी मंजूरी देकर प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 के दायरे में लाया गया है और उसे राष्ट्रीय महत्व के एक संस्थान के रूप में घोषित किया गया है।

Related posts

T20 विश्व कप में बतौर मेंटर शामिल होंगे पूर्व कप्तान एमएस धोनी

Nitin Gupta

राममंदिरः ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को संघ ने किया चित्रकूट तलब

Shailendra Singh

बागी तेवर अपनाने पर जेडीयू ने काटे शरद यादव के पर

Rani Naqvi