यूपी

उप्र के 6 जिलों में दिव्यांगों के लिए खुलेंगे समेकित विद्यालय : अखिलेश

Akhilesh उप्र के 6 जिलों में दिव्यांगों के लिए खुलेंगे समेकित विद्यालय : अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी की स्थापना में पूरी मदद करेगी। रविवार को इस बात की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य के छह जनपदों में दिव्यांगजन के लिए समेकित विद्यालय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा रविवार को यहां अपने सरकारी आवास-5, कालिदास मार्ग पर रियो पैरालंपिक 2016 की रजत पदक विजेता खिलाड़ी दीपा मलिक से भेंट के दौरान की।

akhilesh

यादव ने कहा कि खेलों के जरिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है तथा पारस्परिक सद्भाव और भाईचारे में वृद्धि होती है। राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। प्रदेश में खेलों के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत, सम्मानित करने के साथ-साथ नौकरियों आदि के अधिक मौके उपलब्ध करा रही है।

Related posts

साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस, गैंगस्टर अतीक को गुजरात से UP लाने की तैयारी

Rahul

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण का आगाज आज से शुरू

Anuradha Singh

जून में सफलता के बाद जुलाई महीने में टीकाकरण को मिलेगी रफ्तार, जानिए क्या है योजना

Aditya Mishra