दुनिया

फिलीपीन्स में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 4 की मौत 120 घायल

phillipens फिलीपीन्स में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 4 की मौत 120 घायल

मनीला। फिलीपीन्स के दक्षिणी हिस्से में शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन झटको की तीव्रता 6.4 आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के कारण 4 लोगों की मौत हो गई और 120 लोग घायल हो गए। बचाव दल के अधिकारी ने बताया कि देर रात आए इस भूकंप से सो रहे लोगों की नींद खुल गई और एहतियातन खुले मैदान में ही रात गुजारी।

phillipens फिलीपीन्स में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 4 की मौत 120 घायल

फिलीपीन्स के भूकंप विज्ञान और ज्वालामुखी विज्ञान संस्थान के रेतानो सोलिडस ने बताया कि राजधानी सुरिगाओ से करीब 14 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जमीन की सतह से 11 किलोमीटर नीचे भूकंप का केन्द्र आंका गया है और इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

सुरिगाओ के पुलिस प्रमुख एंथनी मगहारी ने बताया कि भूकंप से एक छोटा प्राथमिक विध्यालय ध्वस्त हो गया और एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया।

Related posts

तोशाखाना मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, वॉरंट लेकर घर पहुंची पुलिस

Rahul

भारत पाक संबंध पर बोले संयुक्त राष्ट्र महासचिव, बातचीत से सुलझाएं मुद्दा

Rahul srivastava

मंजू रानी ने फाइनल में प्रवेश किया, मैरी कॉम ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य के साथ प्रवेश किया

Trinath Mishra