featured यूपी राज्य

नोएडा में आज से आयोजित होगा आईएचजीएफ दिल्ली मेले का 52वां संस्करण , 90 देशों ने कराया रजिस्ट्रेशन

MELA 2 नोएडा में आज से आयोजित होगा आईएचजीएफ दिल्ली मेले का 52वां संस्करण , 90 देशों ने कराया रजिस्ट्रेशन

राजधनी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 28 अक्टूबर से दुनिया के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेले यानी आईएचजीएफ दिल्ली मेले का 52वां संस्करण इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में विदेशी खरीदारों, खरीद और सोर्सिंग सलाहकारों के साथ ही बड़े घरेलू वॉल्यूम रिटेल खरीदारों के लिए शुरू होगा। वही ईपीसीएच अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा ने बताया कि 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस चार दिवसीय भव्य आयोजन में देश भर के 1,500 से अधिक भारतीय हस्तशिल्प निर्यातक अपने होम, लाइफस्टाइल फैशन और टेक्सटाइल उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। जिनमें 90 देशों ने इस मेले में आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया हैं।

MELA नोएडा में आज से आयोजित होगा आईएचजीएफ दिल्ली मेले का 52वां संस्करण , 90 देशों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इंडियन एक्सपो मार्ट ग्रेनो में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेला ऑटम 2021 अपनी तरह का अनूठा मेला है और इस संस्करण के लिए 2000 से अधिक उत्पादों का 300 से अधिक विकसित डिजाइनों के साथ 12 उत्पाद वर्गों में व्यापक चयन किया गया है, जैसे- हाउसवेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, गिफ्ट व डेकोरेटिव, लैंप्स व लाइटिंग, क्रिसमस एवं फेस्टिव डेकोर, फैशन जूलरी एवं एक्सेसरीज, स्पा एवं वेलनेस, कार्पेट एवं रग्स, बाथरूम एक्सेसरीज, गार्डेन एक्सेसरीज, एजुकेशनल टॉयज़ एवं गेम्स, हाथ से बने कागज के उत्पाद एवं स्टेशनरी, चमड़े के बैग्स. इस मेले के दौरान मार्ट के परिसर के 8 हॉल और 900 स्थायी शोरूम में 650 से अधिक प्रदर्शक होंगे। ये मेला इस बार 25 हजार करोड़ के निवेश ने आयोजित किया जा रहा है।

MELA 3 नोएडा में आज से आयोजित होगा आईएचजीएफ दिल्ली मेले का 52वां संस्करण , 90 देशों ने कराया रजिस्ट्रेशन

ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि, बीते 18 महीना बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय रहा है, इसकी वजह से कई भौतिक मेलों को रद्द करना पड़ा और इसने ईपीसीएच को इस दौरान वैकल्पिक मार्केटिंग प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रेरित किया और इस तरह आईएचजीएफ दिल्ली मेले के तीन संस्करणों 49वें, 50वें और 51वें, का वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि चूंकि दुनिया में स्थिति सामान्य हो रही है और टीकाकरण अभियान जोरों पर है तो ईपीसीएच एक बार फिर इंडिया एक्सपो मार्ट ऐंड सेंटर, ग्रेटर नोएडा, एनसीआर में 28-31 अक्टूबर 2021 को 52वें आईएचजीएफ दिल्ली मेले का भौतिक रूप में आयोजन कर रहा है।

डॉ. कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर के हस्तशिल्पों, राजस्थान, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, बिहार और दक्षिण के क्षेत्रों के पवेलियन विदेशी खरीद समुदाय के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक होंगे। इस दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर नॉलेज सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे जैसे- ट्रेंड ऐंड फोरकास्ट- हील, होप ऐंड हैप्पीनेसः हैंडिक्राफ्ट इन पोस्ट पैंडेमिक वर्ल्ड, साइवर सुरक्षा और सक्रिए उपायों, और पैकेजिंग सॉल्यूशन फॉर हैंडिक्राफ्ट सेक्टर पर जागरूकता सेमिनार पर ईपीसीएच अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा ने बताया कि परिषद ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं के ऑनलाइन संस्करणों, ऑनलाइन पोर्टलों, वेब बैनर्स में डिजिटल विज्ञापन के जरिए इस मेले का व्यापक प्रचार अभियान चलाया। इसके अलावा भारतीय दूतावासों ने भी उन देशों में जहां वे हैं, खरीदारों और आगंतुकों को निमंत्रण दिया। इस मेले को विभिन्न डिजिटल पब्लिशकेशन और सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से कवर किया गया है। साथ ही बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान हस्तशिल्प का निर्यात 15995.73 करोड़ रुपये का हुआ है जिसमें बीते वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 60.348 की वृद्धि दर्ज की गई है।

Related posts

यूपी चुनाव में प्रियंका की भूमिका को लेकर कयासों का बाजार गरम

piyush shukla

बिहार : गवाह की हत्या मामले में शहाबुद्दीन को जमानत

bharatkhabar

जन सहभागिता से ही होगा नदियों का पुनर्जीवन: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Rani Naqvi