featured देश

भारतीय खुफिया एजेंसी की रडार पर चीन के 52 मोबाइल एप्लिकेशन, बदला लेने को तैयार भारत

chaina aap भारतीय खुफिया एजेंसी की रडार पर चीन के 52 मोबाइल एप्लिकेशन, बदला लेने को तैयार भारत

लद्दाख सीमा में चीन-भारत सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई भिंड़त में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। उसके बाद कई से ही भारत में लोगों के अंदर गुस्सा भरा हुआ है।

नई दिल्ली। लद्दाख सीमा में चीन-भारत सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई भिंड़त में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। उसके बाद कई से ही भारत में लोगों के अंदर गुस्सा भरा हुआ है। भारत ने चीन को सबक सिखाने की ठान ली ही। भारत का कहना है कि वो चीन को हर मोर्चे पर सबक सिखाएगा। जवानों को सीमा पर तैनात किया जा सकता है। साथ ही हिंद महासागर में नौसेना अपनी ताकत बढ़ा रही है। वहीं भारतीय एजेंसियों की रडार पर चाइनीज ऐप आ गए हैं।

बता दें कि सूत्रों का कहना है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 52 मोबाइल एप्लिकेशन की लिस्ट जारी की है, जिनका कनेक्शन चीन से है। इस लिस्ट को अप्रैल में ही बनाया गया था। अब सरकार को लिस्ट सौंपी गई है, जिससे सरकार इन ऐप को ब्लॉक कर दे या फिर लोगों को डाउनलोड न करने की सलाह दे।

वहीं खुफिया एजेंसियों ने अपनी लिस्ट में जिन ऐप को ब्लॉक करने की सलाह दी है, उनमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम और पॉपूलर सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक भी शामिल है। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, शेयरइट, क्लिन-मास्टर जैसे ऐप भी हैं। साथ ही शॉपिंग ऐप Shein और Club Factory को भी ब्लॉक करने की सलाह दी गई है।

https://www.bharatkhabar.com/thousands-gathered-for-the-martyrs-last-visit/

इस बीच अब टेलीकॉम मंत्रालय ने बीएसएनएल को चीनी कंपनियों की उपयोगिता को कम करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने बीएसएनएल को निर्देश दिया है कि अपनी किर्यान्वन में चीनी कंपनियों की उपयोगिता को कम करे। अगर कोई बिडिंग है तो उसपर नए सिरे से विचार करे।

वहीं, व्यापारिक संगठन कैट ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार और भारतीय वस्तुओं को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रीय अभियान को और अधिक तेज करने का फैसला किया है। संगठन ने 500 सामानों की सूची तैयार की है, जिससे चीन से नहीं मंगाने का फैसला लिया गया है

Related posts

लखनऊ: यूपी में इस दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Shailendra Singh

अल्मोड़ा में भू एवं शराब माफियाओं के खिलाफ ‘उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी’ का धरना

mahesh yadav

जीबी रोड पर चल रहे 125 कोठा संचालकों के खिलाफ समन जारी

Pradeep sharma