featured उत्तराखंड

मीनाक्षी सुन्दरम से पूरे प्रदेश से 500 प्रिंसिपल्स ने एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया

मिनाक्षी मीनाक्षी सुन्दरम से पूरे प्रदेश से 500 प्रिंसिपल्स ने एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया

आज शिक्षा सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुन्दरम, आईएएस के साथ पूरे प्रदेश से 500 प्रिंसिपल्स ने एकसाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया।

देहरादून। आज शिक्षा सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुन्दरम, आईएएस के साथ पूरे प्रदेश से 500 प्रिंसिपल्स ने एकसाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। ये संवाद एक लाइसेंस प्राप्त वेबिनार ऑनलाइन टूल के माध्यम से किया गया। इस वेबिनार का आयोजन एक निजी कंपनी एवं यूनीसेड-IIT कानपुर ने किया था। जिसके जरिए हम एक साथ कई लोगों से बात कर सकते हैं। यहां तक कि एक मीटिंग भी कर सकते हैं। 500 लोग वेबिनार वर्चुअल रूम में थे, 400 लोग वेटिंग वर्चुअल रूम में थे।  इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को फेसबुक लाइव के साथ भी जोड़ा गया था, जहाँ से 5500 टीचर्स ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लाइव देखा। 1500 लोगों ने फेसबुक लाइव के दौरान क्वेश्चन और सुझाव भेजे। इसी भी शिक्षा सचिव ने स्कूलों के 500 प्रिंसिपल्स से एक साथ बात की।

https://www.bharatkhabar.com/first-corona-then-rain-and-now-summer-havoc-meteorological-department-issued-an-alert/

वहीं फेसबुक को फीड उनके लिए दिया गया था जो वेबिनार में एंट्री नही कर पाए क्योंकि वेबिनार के रूम की कैपेसिटी केवल 500 लोगों की थी। मीनाक्षी सुंदरम ने सभी सुदूर पर्वतीय इलाकों के प्रिंसिपल्स के साथ बातचीत की। साथ ही उन्होंने कहा कि ये बहुत ही अद्भुत अनुभव था। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा की राह में अच्छी सफलता मिलेगी।

बता दें कि इससे पहले भी मिनाक्षी सुंदरम शिक्षा को लेकर संवेदनशील  दिखाई दिए हैं। उन्होंने शिक्षा को लेकर काफी ऐसे कदम उठाए जिससे बच्चों की शिक्षा पर कोई बूरा असर न पड़े और छात्रों की शिक्षा बहाल न हो और बच्चों को उच्च श्रेणी  शिक्षा प्रदान कराई जा सके इसी विषय में उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स से बात करने का प्रयास किया जो सफल रहा,  संसथानों के प्रधानाचार्यों के साथ zoom app के जरिए  वार्ता की ताकि वह शिक्षा के क्षेत्र में बात कर सके कि किस तरह छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा शुरू कराई जा सके। ताकि बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो ।

उन्होंने इससे पहले छात्रों की अच्छी शिक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासे शुरू कराई थी। ताकि उनकी शिक्षा पर कोई फर्क न पड़े। छात्र इस लॉकडाउन के चलते भी शिक्षा का पूरा लाभ उठा सके। इससे पहले भी मिनाक्षी सुंदरम ने लॉकडाउन के चलते  कक्षा 9, 10 एवं 12 के छात्र छात्राओं के शिक्षण को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में कुछ विषयों यथा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी से संबंधित व्याख्यान का प्रसारण दूरदर्शन के सहयोग से कराने की पहल की थी।

साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से अनुरोध किया था कि दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाएं तथा यदि कोई सुझाव हो तो विभाग को अवश्य अवगत कराएं। ताकि बच्चों की शिक्षा को लेकर और अच्छे और बड़े कदम उठाए जाए। मिनाक्षी सुंदरम ने ये कदम इसलिए  उठाया ताकि छात्रों का पढ़ाई प्रभावित न हो और उनका अभ्यास जारी रहे।

Related posts

हाईकोर्ट की छूट के बाद अब टि्वटर पर एक्शन लेने के मूड में सरकार

pratiyush chaubey

पीएम मोदी ने की महाबलीपुरम के समुद्र तट पर जॉगिंग के दौरान साफ-सफाई, शी चिंनफिंग से करेंगे बातचीत

Rani Naqvi

लखनऊ नगर निगम और लोहिया संस्‍थान ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर, जल्‍दी से करें नोट

Shailendra Singh