featured बिज़नेस

जारी होने वाले 500 और 2000 के नोट होंगे टेक्नोफ्रेंडली

New notes जारी होने वाले 500 और 2000 के नोट होंगे टेक्नोफ्रेंडली

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार को एलान किया कि अब 500 और 1000 के नोटों को बैन कर दिया गया है, इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषण किया कि जल्द ही 500 के नए और 2000 के नोट भी जारी किए जाएंगे। आपको बता दें काफी दिनों से हालंकि 2000 के नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई कि ये नोट जल्द ही इस्तेमाल में लाए जाऐंगे। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि जारी किए जाने वाले नोट टेक्नोफ्रेंडली होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इन नोटों को सेटलाईट के जरिए ट्रैक भी किया जा सकेगा।
new-notes

ट्रैक किए जा सकेंगे 2000 के नोट- जारी होने वाले 2000 के नोटों को सेटलाईट के जरिए ट्रैक किया जा सकेगा। आपको बता दें कि नोटों में नैनों जीपीएस के चिप लगे हुए हैं, जो कि सिग्नल रिफ्लेक्टर की तरह काम करेंगे। इसकी सहायता से यह पता किया जा सकेगा के नोट का लोकेशन क्या है, इन नोटों की खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल स्वच्द भारत अभियान का लोगो भी इन नोटों पर होगा। ये नोट अपेक्षाकृत साइज में बड़े होंगे।

बात अगर 500 के नोटों की हो तो जारी होने वाले 500 के नोटों की तो पहले के नोटों की तुलना में आने वाले नए नोट अलग हैं। पहले के नोट की तुलना में ये नोट साइज में बड़े होंगे। 2000 के नोटों की तरह इन नोटों में भी स्वच्छ भारत अथियान का लोगो होगा, इसके साथ ही नोट पर क्रमांकों के फॉट बदले नजर आएंगे।

Related posts

कर्नाटक में बोले पीएम मोदी, ‘किसानों की आय दोगुना करेगी बाजेपी’

rituraj

हेल्दी डाइट से करें अपने दिल की हिफाजत, जानें डाइट में क्या –क्या करें शामिल

Kalpana Chauhan

मनोहर लाल खट्टर ने लगाया पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निम्न स्तर की राजनीति का आरोप

Rani Naqvi