featured उत्तराखंड

उत्तराखंड  में कोरोना के 50 और मरीज आए सामने, मरीजों की संख्या 407 हुई

कोरोना 4 उत्तराखंड  में कोरोना के 50 और मरीज आए सामने, मरीजों की संख्या 407 हुई

उत्तराखंड में कोरोना के 50 नए मरीज सामने आए। इनमें हरिद्वार का नौ साल का एक बच्चा भी शामिल है।

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के 50 नए मरीज सामने आए। इनमें हरिद्वार का नौ साल का एक बच्चा भी शामिल है। इसके साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 407 हो गई। मिले अधिकांश कोरोना पॉजिटिव भी प्रवासी या कोरोना मरीजों के परिजन हैं।

बता दें कि अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि राज्य से अभी तक कुल 23076 सैंपल जांच को भेजे गए। इनमें 18173 की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जब कि 407 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है।

https://www.bharatkhabar.com/what-did-health-expert-ashish-jha-say-about-rahul-gandhis-vaccine-question/

हरिद्वार के मरीजों ने बढ़ाई चिंता

हरिद्वार में पॉजिटिव मिले छह में से तीन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इनमें से दो मरीज हाल में मुंबई से आए थे। दो अस्पताल कर्मी हैं जबकि एक स्थानीय व्यक्ति व नौ वर्ष का बच्चा है। अस्पताल कर्मियों व स्थानीय लोगों को कोरोना कैसे हुआ, यह स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। अपर निदेशक एनएचएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मरीजों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Related posts

नीतीश कुमार को अपने पक्ष में लाने के लिए राहुल गांधी कर रहे हैं प्रयास

Pradeep sharma

हरियाणाःपेंशन सम्बन्धित मामलों के त्वरित समाधान के लिए पेंशन अदालतों का आयोजन होगा

mahesh yadav

अहोई अष्टमी 2021 : राधाकुंड में आस्था के सैलाब में लाखों ने लगाई डुबकी, अर्धरात्रि 12:00 बजे शुरू हुआ महास्नान

Neetu Rajbhar