featured देश

जम्मू-कश्मीर में 5 साल की बच्ची पर बरसाई थी गोलियां, सुरक्षाबलों ने किया उस आतंकी को ढेर

terrorist aarest jammu kashmir जम्मू-कश्मीर में 5 साल की बच्ची पर बरसाई थी गोलियां, सुरक्षाबलों ने किया उस आतंकी को ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की शिनाख्त लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी आसिफ के तौर पर की गई है। आसिफ ने ही सोपोर में एक फल विक्रेता के घर पर फायरिंग कर तीन सदस्यों को घायल कर दिया था, जिसमें 30 महीने की बच्ची शामिल थी।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आसिफ सेब कारोबारियों को धमकी दे रहा था। उन्होंने कहा कि आसिफ ने सोपोर में काफी आतंक मचा रखा था। पिछले 1 महीने में वह बहुत सक्रिय था। उसने ओवर ग्राउंड वर्कर्स के जरिए नागरिकों को दुकान नहीं खोलने की धमकी देता था। वह सोपोर में एक मजदूर पर हमले का भी जिम्मेदार था।

वहीं सुरक्षाबलों को बुधवार सुबह आतंकी के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। इस दौरान आतंकी आसिफ को ढेर कर दिया गया। हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में अलग-अलग संगठनों के लिए काम करने वाले 8 ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार दहशतगर्द आतंकी संगठनों के लिए जमीनी स्तर पर काम करते थे और उनके लिए सूचनाएं जुटाते थे। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सदस्य कश्मीर के लोगों को धमकाने और देश के खिलाफ भड़काने के मामलों में भी संलिप्त थे।

वहीं जम्मू और कश्मीर की ताजा स्थिति पर बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि जम्मू के सभी 10 जिले पूरी तरह से सामान्य हो गए हैं, सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय खुले हैं। लेह और करगिल भी सामान्य हैं, वहां किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। 90% से अधिक क्षेत्र प्रतिबंधों से मुक्त हैं, सभी टेलीफोन एक्सचेंज अब काम कर रहे हैं।

Related posts

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप, कहा- जीत का जश्न मनाने पर मामले दर्ज करके युवाओं को कर देंगे और दूर

Rahul

नए साल पर भारत में हो सकते हैं हमले, इजराइल ने जारी किया चेतावनी !

Rahul srivastava

बाराबंकी में तालिबानी सजा, युवती का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया

Shailendra Singh