Breaking News featured देश

मुंबई में लाइफलाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

mumbai local train मुंबई में लाइफलाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

मुंबई। गुरुवार सुबह मुंबई में एक बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई। मुंबई के सेंट्रल रेलवे रुट पर कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये हादसा सुबह 5 :53 पर विठलवाडी स्टेशन पर हुआ। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है लेकिन कुछ समय के लिए कल्याण से करजत के बीच लोकल रेल सेवा बाधित कर दी गई है और पटरियों की मरम्मत का काम शुरु कर दिया गया है।

mumbai local train मुंबई में लाइफलाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

इस बात की जानकारी सेंट्रल रेलवे ने ट्विटर के जरिए दी। इस हादसे के बाद सेंट्रल रेलवे रुट बंद कर दिया गया जिससे कि लोगों को आज काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक रेल पटरी में आई दरार हादसे की वजह बताई जा रहा है। हालांकि कल्याण-डोम्बिवली प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है।

 

कल कानपुर में 15 डिब्बे पटरी से उतरे:-

कानपुर में बुधवार सुबह एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबिक 48 लोग जख्मी है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। घटना सुबह 5:20 की है, जब सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस के डिब्बे कानपुर से 50 किलोमीटर दूर रुरा और मेथा के बीच पटरी से उतर गए। हादसे के बाद ट्रेन के 2 कोच नहर में गिर गए जिससे ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि रेल अधिकारियों का कहना है कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Related posts

एडीएम ने दिलायी आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ

bharatkhabar

उप्रःस्कूल की जमीन पर वकील ने किया कब्जा,प्रिंसिपल ने की डीएम से शिकायत

mahesh yadav

तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर दागे करीब 30 रॉकेट, निशाने पर थे अमेरिकी रक्षा मंत्री

Pradeep sharma