featured देश

एअर इंडिया के 5 पायलट भी कोरोना पॉजिटिव, सभी चीन से लौटे थे

air india 1 एअर इंडिया के 5 पायलट भी कोरोना पॉजिटिव, सभी चीन से लौटे थे

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बताया जाता है कि एअर इंडिया के 5 पायलट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी पायलट मुंबई के रहने वाले हैं और इन दिनों कार्गों ऑपरेशन में काम कर रहे थे। हाल ही में ये सभी चीन से लौटे थे। बताया जा रहा है कि ये पायलट चीन के ग्वांगझोउ के लिए कार्गों ऑपरेशन (मालवाहक उड़ानें) में काम करते थे। इन पायलटों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को ट्रेस करने और जांच करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पायलटों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है ।इनके परिवार के सदस्यों को भी क्वॉरंटाइन में रहने को कहा गया है।

बताया जा रहा कि इन लोगों ने 18 अप्रैल को चीन के ग्वांगझोउ से उड़ान भरी थी। भारत में आने के बाद इन पायलटों में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे। हालांकि बाद में जब इन पायलटों की जांच की गई तो उनमें कोरोना के लक्षण मिले।

https://www.bharatkhabar.com/according-to-the-figures-of-the-union-health-ministry-the-number-of-corona-patients-in-the-country-was-62939/

बता दें कि इन पांचों पायलटों को एयर इंडिया के प्रोटोकॉल के तहत परीक्षण किया गया था। दरअसल इन पायलटों को ड्यूटी पर वापस जाने से 72 घंटे पहले जांच से गुजरना होता है। इस जांच में भी पांचों पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि ये लोग जब चीन से लौटे थे उस वक्त इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे।

यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि निजी एयरलाइंस हर उड़ान से पहले पायलटों का परीक्षण नहीं करती है। केवल एयर इंडिया ही ऐसी विमान कंपनी है जो हर उड़ान से पहले अपने पायलटों की जांच करती है।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप के पोस्टल बैलेट केस को कोर्ट ने किया खारिज, जानिए कौन भोगेगा राष्ट्रपति पद का सुख

Trinath Mishra

अब कोरोना पर मिलेगी विजय!, योगी सरकार ने लखनऊ को दी ये बड़ी राहत

Aditya Mishra

ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज

Vijay Shrer