featured यूपी

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर जौहरियों से लूटे 60 लाख, पुलिसकर्मी और रेलवे कर्मी भी थे शामिल

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर जौहरियों से लूटे 60 लाख, पुलिसकर्मी और रेलवे कर्मी भी थे शामिल

झांसीः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में यूपी के झांसी के जौहरियों से 60 लाख रूपए की कथिर तौर पर रंगदार वसूलने के आरोप में चार पुलिसकर्मी समेत एक मुखबिर की गिरफ्तारी हुई है। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से तीन जिला पुलिसकर्मी हैं। इनमें एक निलंबित पुलिसकर्मी और एक रेलवे सुरक्षा बल का कर्मी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि एक मुखबिर की भी गिरफ्तारी की गई है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, वह इन जौहरियों का पहले ड्राइवर था।

ये है पूरा मामला

दरअसल, बीते 16 जून को आभूषण खरीदने के लिए झांसी से दिल्ली जा रहे जौहरियों ने दो अलग-अलग बैग में 30-30 लाख रुपए भरकर रखे थे। आरोपी खुद को राजस्थान क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ग्वालियर के पास इन व्यापारियों के पास पहुंचा। आगरा के पास दो बैग में रखे साठ लाख रुपए इन व्यापारियों से ले लिया।

व्यापारियों ने बताया कि शुक्रवार यानी 2 जुलाई को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 5 लोगों को जबरन वसूली और धोखाघड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटे हुए 27 लाख रुपए बरामद किए, जबकि बाकी रुपयों की वसूली का प्रयास पुलिस कर रही है।

Related posts

सीरिया के ईस्टर्न घोउटा में सेना ने दागे बम, 250 लोगों की मौत

Vijay Shrer

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले शाह, सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत

kumari ashu

कोरोना : तीसरी लहर के खिलाफ बनी रणनीति, इस महामारी पर लगी थी ऐसे ही लगाम

sushil kumar