featured देश

देश में 24 घंटे में कोरोना के 49,931 नए मरीज मिले, 708 लोगों की मौत

कोरोना वायरस देश में 24 घंटे में कोरोना के 49,931 नए मरीज मिले, 708 लोगों की मौत

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है। अच्छी बात ये है कि इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद भी बढ़ी है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है। अच्छी बात ये है कि इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद भी बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी कुल 14,35,453 कोरोना के केस हैं। अबतक कुल 32,771 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। कुल केसों में से 9,17,568 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वहीं 4,85,114 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं। पिछले 24 घंटे में 49,931 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 708 लोगों की मौत हुई है।

चार्ट में देखिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की गई जान।

https://www.bharatkhabar.com/actor-sonu-sood-gave-tractor-to-farmer/

24 घंटे में कोरोना के 49,931 नए मरीज मिले हैं और 708 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक 14 लाख 35 हजार 453 कंफर्म केस हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 4 लाख 85 हजार 114 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक देश में 32 हजार 771 मरीजों की मौत हो गई है। इस बीच 9 लाख 17 हजार 567 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Related posts

मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- धारा 370 हटाकर यहां के मुसलमानों को खदेड़कर देशभर के लोगों को बसाना चाहती है

Trinath Mishra

गुजरात से IS के आतंकी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Pradeep sharma

कोरोना की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, वैक्सीनेशन पर हुई चर्चा

Saurabh