featured पंजाब

पंजाब विस चुनावः 48 पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान

punjab 1 पंजाब विस चुनावः 48 पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान

लुधियाना। पंजाब के 5 विधानसभा हलकों से संबंधित 32 और अमृतसर लोकसभा हलके से संबंधित 16 पोलिंग केंद्रों पर आज दोबारा मतदान हो रहे हैं। इन पोलिंग बूथों पर हो रहे मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

punjab 1 पंजाब विस चुनावः 48 पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान

गौरतलब है कि 4 फरवरी को हुए मतदान के दौरान वी.वी.पैट मशीनों में खराबी के कारण वोटिंग के प्रभावित हुए कार्य के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य के चुनाव अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर पुन: मतदान के आदेश दिए थे।

पंजाब में दोबारा मतदान के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी वी.के. सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और राज्य की पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। इस बार कोई गलती और किसी भी तरह की खामी ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी इंतजामों को कई बार चैक किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक बूथ पर 3-3 मशीनें रिजर्व रखी गई हैं जो किसी मशीन में खराबी होने की सूरत में तुरंत समय पर इस्तेमाल की जा सकें।

इन सीटों पर हो रहा है दोबारा मतदान

मजीठा के 12
मुक्तसर के 9
सरदूलगढ़ के 4
संगरूर के 6
मोगा का 1 पोलिंग केंद्र शामिल है।

Related posts

द्रौपदी की पांच पांडव से क्यों हुई थी शादी !

Aditya Gupta

प्रतापगढ़ में फर्जी वोटिंग को लेकर जमकर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठी

Shailendra Singh

रामजस कॉलेज विवाद: लेफ्ट ने खालसा कॉलेज से शुरु किया प्रोटेस्ट

shipra saxena