featured राजस्थान

राजस्थान में कोरोना वायरस के आज 44 नए मामले आए सामने,कुल संख्या हुई 2008

चीन 1 राजस्थान में कोरोना वायरस के आज 44 नए मामले आए सामने,कुल संख्या हुई 2008

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के आज 44 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या अब 2008 जा पहुंची है। प्रदेश में आज संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। इससे राजस्थान में मौत का आंकड़ा बढ़कर 29 तक जा पहुंचा है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जमवारामगढ़ के एक बुजुर्ग को 13 अप्रैल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। पहली जांच रिपोर्ट में वह ‘संक्रमित’ नहीं पाए गए थे लेकिन दूसरी रिपोर्ट में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इससे पहले ही 22 अप्रैल को उनका निधन हो गया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से यह 29वीं मौत है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।

बता दें कि प्रदेश में प्रत्येक 100 टेस्टिंग में औसतन 2.85 पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। हालांकि ये आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से बेहतर हैं जहां औसतन 4.4 मरीज मिल रहे हैं। टेस्टिंग औसत संक्रम के मामले में तमिलनाडु राजस्थान से बेहतर स्थिति में है, जहां प्रति 100 टेस्टिंग पर 2.1 मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह ये आंकड़ा आंध्र प्रदेश में 1.96, हरियाणा में 1.7 और कर्नाटक में 1.45 है।

https://www.bharatkhabar.com/modified-lockdown-starts-in-rajasthan-from-monday-a-few-initiatives-in-key-departments-including-the-government-secretariat/

देश में 100 टेस्टिंग पर सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या दिल्ली में है, जहां औसतन 7.94 मरीज सामने आ रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 6.86, तेलंगाना में 6.3, गुजरात में 6.11, पश्चिमी बंगाल में 6.01, मध्यप्रदेश में 5.11, चंडीगढ़ में 5.1, जम्मू-कश्मीर में 4.05, पंजाब में 3.52 और उत्तर प्रदेश में 3.43 औसत से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।

Related posts

23 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

प्रियंका गांधी को आगरा डीएम को नोटिस, कहा आपके ट्विट से फैला लोगों में कोरोना भ्रम

Rani Naqvi

जल्द बनने वाली है आलिया रणवीर की दुल्हनियां, मां ने कहा, ‘कबूल है’

mohini kushwaha