featured देश

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में 44.46 प्रतिशत हुआ मतदान,आज दोपहर तक आएंगे रिजल्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में 44.46 प्रतिशत हुआ मतदान,आज दोपहर तक आएंगे रिजल्ट

नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान किया गया। मतदान की प्रकिया सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई जो शाम को 7.30 बजे तक चली। सुबह 8.30 बजे शुरू हुए मतदान में 9.30 बजे तक 18.5 फीसदी मतदान हुआ, और सुबह 11.30 बजे तक 34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। बुधवार को शाम 7.30 बजे तक करीब 44.46 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा। इन चुनावों में 1.35 लाख छात्र 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इन चुनावों के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे, पिछले साल इन चुनावों में 43 फीसदी वोटिंग हुई थी।

 

DU दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में 44.46 प्रतिशत हुआ मतदान,आज दोपहर तक आएंगे रिजल्ट

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः इन्वेस्टर्स समिट के लिए फुलप्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं-त्रिवेन्द्र सिंह रावत
उत्तराखंडः रिटायर्ड डाक्टर दम्पत्ति के लिए वरदान साबित हुआ सीएम एप 3 साल से अटके वेतन,पेंशन का हुआ भुगतान

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर मतदान हुआ. सीनियर फैकल्टी मेंबर्स को मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षकों के तौर पर तैनात किया गया और करीब 700 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लगाई गईं थी। नॉर्थ कैम्पस में करीब 700 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने रामजस कॉलेज के बाहर प्रश्नचिह्न का निशान पहने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

 

दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ने वामपंथी छात्र संगठन अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) के साथ गठबंधन किया है। आप के फरवरी 2015 में दिल्ली में सत्ता में आने के बावजूद उसकी छात्र ईकाई दिल्ली विश्वविद्यालय चुनावों में असफल रही है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःसीएम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की
उत्तराखंडःराज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है-त्रिवेन्द्र सिंह रावत

 

By: Ritu Raj

Related posts

कोंकण रेलवे कोल्हापुर-वैभववाड़ी रेलमार्ग पर बनेंगे 10 नए स्टेशन   

mahesh yadav

Govardhan: गोवर्धन में धूमधाम से निकली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात

Rahul

बीजेपी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा बीजेपी ड्रामा में विश्वास नहीं रखती

pratiyush chaubey