featured यूपी

लखनऊः फिर बढ़ा यूपी में कोरोना का खतरा, एक दिन में 43 नए मामले और 4 मरीजों की मौत

लखनऊः फिर बढ़ा यूपी में कोरोना का खतरा, एक दिन में 43 नए मामले और 4 मरीजों की मौत

लखनऊः कोरोना मामले की घट रही संख्या के बीच उत्तर प्रदेश में इजाफा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है।

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बुधवार के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 27 नए मरीज सामने आए थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी। वहीं, गुरुवार को ये आंकड़ा बढ़कर सामने आया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई है। रामपुर जिले में 2 मरीज और प्रयागराज-कौशांबी में एक-एक मरीज की मौत ही है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,780 हो गई है।

महाराजगंज में मिले सबसे अधिक मामले

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 43 नए मामले सामने आए हैं। सबसेस ज्यादा मामले महराजगंज में देखने को मिले हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 10 नए मरीज सामने आए हैं। पूरे प्रदेश में वर्तमान समय में 490 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, बीते 24 घंटे में 2,48,631 नमूनों की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 83 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बता दें कि बीते बुधवार को प्रदेश में 27 नए मामले सामने आए थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी। मृतक कुशीनगर जिले का रहने वाला था।

Related posts

अल्मोड़ा : राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ने दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का किया आयोजन

Neetu Rajbhar

सपा ने शामली से काटा शेर सिंह राणा टिकट

Rani Naqvi

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह को दुबई पुलिस ने लिया हिरासत , राखी ने रो-रोकर कही ये बात

Rani Naqvi