दुनिया Uncategorized पर्यटन

ईस्टर के मौके पर चर्च और होटलों पर सीरिलयल ब्लॉस्ट से 42 की मौत, 300 घायल

srilanka easter bumb blast ईस्टर के मौके पर चर्च और होटलों पर सीरिलयल ब्लॉस्ट से 42 की मौत, 300 घायल

एजेंसी, कोलंबो। श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर एक के बाद एक छह जगहों पर सीरियल बम ब्लास्ट हुए। पुलिस ने बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट तीन चर्च और तीन होटलों में हुए हैं।
पुलिस ने बताया है कि विस्फोट राजधानी के कई आलीशान होटलों और एक चर्च में हुआ है, जबकि दो अन्य धमाके कोलंबो के बाहर चर्च में हुए हैं। एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार, कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई है और 280 लोग घायल हो गए। श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा कि मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हूं।
हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकेरा ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान रविवार को हुआ। उन्होंने बताया कि इनमें से एक विस्फोट कोलंबो के कोचचीकाडे के सेंट एंथनी गिरजाघर में हुआ।
कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने बताया कि कम से कम 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस विस्फोट में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। कटुवापितियूत्या के सेंट सेबास्टियन चर्च से किए गए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, ” हमारे गिरजाघर पर बम हमला , कृपया आएं और मदद करें।

Related posts

दक्षिण भारत में पर्यटन को बढ़ावा के लिए आज से बैंगलोर में दो दिन का सम्मेलन

Rani Naqvi

पिकनीक है मनाना तो इस बार मसूरी जाना

Vijay Shrer

नमाज को लेकर दुनियाभर में छिड़ी बहस, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मुस्लिमों ने टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पढ़ी नमाज

Rahul