खेल

भारत की ओलम्पिक गोल्फ में 112 साल बाद वापसी

17 1439790897 anirbanlahiri pga major 600 भारत की ओलम्पिक गोल्फ में 112 साल बाद वापसी

नई दिल्ली| एशियन टूर में शीर्ष पर मौजूद भारत के स्टार गोल्फ खिलाडी अनिर्बान लाहिड़ी और एस. एस. पी. चौरसिया ने अगले महीने होने वाले रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लाहिड़ी और चौरसिया के अलावा अदिती अशोक रियो ओलम्पिक की महिला गोल्फ स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

17-1439790897-anirbanlahiri-pga-major-600

उल्लेखनीय है कि ओलम्पिक खेलों की गोल्फ स्पर्धा में भारत 112 वर्षो के बाद वापसी करने में सफल हुआ है। भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

अगले महीने ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में क्वालीफाई करने के लिए 11 जुलाई को आखिरी तारीख तय किया गया था और लाहिड़ी तथा चौरसिया ने अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ महासंघ (आईजीएफ) की रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर लिया।

आईजीएफ की मंगलवार को जारी वरीयता सूची में लाहिड़ी ने 20वां और इंडियन ओपन विजेता चौरसिया को 45वां स्थान मिला।

(आईएएनएस)

Related posts

IND vs WI: आखिरी वनडे मैच के देखने के लिए दर्शकों में उत्साह, बिक गए 3 करोड़ रूपए के टिकट

mahesh yadav

Asian Games 2023: 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पलक गूलिया ने जीता गोल्ड

Rahul

दुबई टेस्ट : पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया

Rahul srivastava