दुनिया

उत्तरी सीरिया में तुर्की के 4 सैनिकों की मौत

th 1 उत्तरी सीरिया में तुर्की के 4 सैनिकों की मौत

अंकारा। उत्तरी सीरिया के अल-बाब क्षेत्र में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ संघर्ष में बुधवार को तुर्की के चार सैनिकों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। तुर्की के जनरल स्टाफ के मुताबिक, तुर्की के अस्पताल में 15 सैनिकों का इलाज चल रहा है जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ संघर्ष जारी है।

th

तुर्की की सेना के मुताबिक, आईएस के 40 आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि तुर्की के युद्धविमानों ने आईएस के 24 ठिकाने ध्वस्थ कर दिए। गौरतलब है कि तुर्की को सशस्त्रबल ने आईएस और सीरिया कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) के खिलाफ युद्ध अभियान शुरू किया था।

Related posts

अमेरिका और ईरान के बीच जंग छेड़ने से ट्रंप को रोकने के लिए अमेरिकी संसद ने किया प्रस्ताव पारित

Rani Naqvi

उपराष्‍ट्रपति ने लिथुआनिया में भारतीयों से आर्थिक-सांस्‍कृतिक संबंधों को मजबूत करने को कहा

bharatkhabar

अमेरिका-पाकिस्तान में बढ़ा बवाल, पाकिस्तान लौटा रहा अमेरिका से लिए हैलिकॉप्टर

Breaking News