Breaking News featured देश

सीजफायर खत्म होते ही 4 आतंकवादियों को 72 हूरों से मिलने किया सुरक्षा बलों ने रूखसत

all out सीजफायर खत्म होते ही 4 आतंकवादियों को 72 हूरों से मिलने किया सुरक्षा बलों ने रूखसत

जम्मू-कश्मीर।सीजफायर की मियाद खत्म होते ही घाटी में सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों पर कहर बनकर टूट पड़े हैं। बदीपोरा में हुआ ताजा एनकाउंटर में 4 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने 72 हूरों से मुलाकात करने के लिए रूखसत कर दिया। रमजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान और उसकी सरपरस्ती में जी रहे ये आतंकी बाज नहीं आए।

all out सीजफायर खत्म होते ही 4 आतंकवादियों को 72 हूरों से मिलने किया सुरक्षा बलों ने रूखसत

रमजान के पाक महीने की कदर हमारे देश की सरकार ने पाक महीने में आंपरेशन ऑल आउट पर विराम लगा दिया था। लेकिन पाकिस्तान की सरपरस्ती में आतंकी की खेती करने वाले आतंकवादीयों ने सरकार के इस अमन और भाईचारे वाले फैसले को नामंजूर कर घाटी को खून से रंग दिया।

सीजफायर खत्म होते ही 4 हुए ढेर

सोमवार को जम्मू कशमीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। गौरतलब है कि गृह मत्रांलय ने यह आदेश दिया था कि रमजान के पाक महीने में कोई फायरिंग नही करनी है। लेकिन माहे रमजान में घाटी में मचे आतंक की तस्वीर देखने के बाद केन्द्र सरकार ने रविवार को ऑपरेशन ऑल आऊट पुन: शउरू करने को मंजूरी दे दी थी।

बीते वीरवार को दो बाईक सवार आतंकवादीयों ने केन्द्रीय सुरक्षा पुलिस फोर्स के एक जवान पर हमला किया। इसके बाद जवान के पास से उसकी राइफल भी छीन लिया। इस पूरे घटनाक्रम आतंकवादीयों ने अनंतनाग जिले के सदोरा रेलवे स्टेशन के पास अंजाम दिया । जिसके बाद सुरक्षाबलों और आंतकवादीयों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गया। जिसमे केन्द्रीय सुरक्षा पुलिस फोर्स का एक जवान शहीद हो गया। इसके साथ ही दो आतंकवादी मारे गए।

Related posts

हिंदी सिनेमा जगत में अनिल कपूर ने पूरे किये 35साल, ऐसे अदा किया शुक्रिया

mohini kushwaha

मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने में देरी पर भारत ने जताई नाराजगी

Rahul srivastava

कानपुर: आज भी बिकरू गांव में जिंदा है विकास दुबे का भूत, ये है खौफ की वजह!

Shailendra Singh