featured देश

सोपोर इलाके में पुलिसदल पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला

jk सोपोर इलाके में पुलिसदल पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला

बारामुला। आतंकी सब्जार के खात्मे के बाद भी घाटी में आतंकी वारदाते थम नहीं रही हैं। ताजा हुए घटनाक्रम में सोपोर इलाके में एक पुलिस पार्टी पर हथगोले फेंक दिए गये। इस घटना में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल नूर मुहम्मद, कांस्टेबल अब्दुल रहमान, कांस्टेबल बिलाल अहमद व हेड कांस्टेबल गुलाम हसन के तौर पर हुई है।

jk सोपोर इलाके में पुलिसदल पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला

उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में यह घटना शाम के तकरीबन साढे़ चार बजे के आस-पास सोपोर थाने के बाहर हुई है। सूत्रों की माने तो घटना पुलिसकर्मी अपने अन्य साथियों के साथ गस्त पर थे। इसी दौरान घात लगाकर ये हथगोले फेंके गये हैं। धमाका होते ही चारों ओर अफरातफरी फेल गई। खून से लथपथ पुलिसकर्मियों के तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों का हालत नाजुक बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आतंकियों की खोज-बीन शुरू कर दी है। बीते दिनों सेना के साथ हुए एक बड़े एन्टाउंटर में घाटी में आतंकी ऑपरेशन को चला रहे सब्जार का खात्मा होने के बाद बचे आतंकी अब आग-बबूले हो चुके हैं। जिसके चलते अब वो सेना और पुलिस पर निशाना बना कर हमला कर रहे हैं।

Related posts

प्रधानमंत्री आवास में लगी आग, पीएमओ का ट्वीट- परेशानी की बात नहीं, सबकुछ ओके

Trinath Mishra

हरीश रावत के स्टिंग पर सुनवाई से एकल पीठ के जज ने खुद को किया अलग

Trinath Mishra

कोरोना से बड़ी राहतः 2 लाख से कम हुए नए केस, 40 दिनों में हुआ पहली बार

Rahul