featured देश

सोपोर इलाके में पुलिसदल पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला

jk सोपोर इलाके में पुलिसदल पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला

बारामुला। आतंकी सब्जार के खात्मे के बाद भी घाटी में आतंकी वारदाते थम नहीं रही हैं। ताजा हुए घटनाक्रम में सोपोर इलाके में एक पुलिस पार्टी पर हथगोले फेंक दिए गये। इस घटना में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल नूर मुहम्मद, कांस्टेबल अब्दुल रहमान, कांस्टेबल बिलाल अहमद व हेड कांस्टेबल गुलाम हसन के तौर पर हुई है।

jk सोपोर इलाके में पुलिसदल पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला

उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में यह घटना शाम के तकरीबन साढे़ चार बजे के आस-पास सोपोर थाने के बाहर हुई है। सूत्रों की माने तो घटना पुलिसकर्मी अपने अन्य साथियों के साथ गस्त पर थे। इसी दौरान घात लगाकर ये हथगोले फेंके गये हैं। धमाका होते ही चारों ओर अफरातफरी फेल गई। खून से लथपथ पुलिसकर्मियों के तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों का हालत नाजुक बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आतंकियों की खोज-बीन शुरू कर दी है। बीते दिनों सेना के साथ हुए एक बड़े एन्टाउंटर में घाटी में आतंकी ऑपरेशन को चला रहे सब्जार का खात्मा होने के बाद बचे आतंकी अब आग-बबूले हो चुके हैं। जिसके चलते अब वो सेना और पुलिस पर निशाना बना कर हमला कर रहे हैं।

Related posts

मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर सीएम फडणवीस ने विधायकों की बैठक बुलाई,मराठा समाज के लोगों से भी करेंगे मुलाकात

rituraj

Tripura Assembly Election 2023 live: सुबह 11 बजे तक 32.06 प्रतिशत हुआ मतदान, पोलिंग बूथ के बाहर CPI समर्थक की पिटाई

Rahul

हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप 38 सेलिब्रिटी पर दर्ज हुई FIR

Nitin Gupta