Breaking News featured यूपी राज्य

कानपुर: हॉस्पिटल का एसी फेल, 24 घंटे में 4 मरीजों की गर्मी से तड़पकर मौत

kanpur hospital कानपुर: हॉस्पिटल का एसी फेल, 24 घंटे में 4 मरीजों की गर्मी से तड़पकर मौत

दिन-पर-दिन बढ़ती गर्मी ने लगों की हालात खराब कर रखी है। ऐसे हालात में भीषण गर्मी उमस के चलते हैलट अस्पताल के आईसीयू में एसी सिस्टम खराब होने से 24  घंटे में 4 मरीजों की मौत हो गई है। आईसीयू में 11 मरीज भर्ती हैं। जिसमें एसी सिस्टम खराब होने से वेंटीलेटर और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों ने भी काम कर दिया है। हैलट आईसीयू का एसी प्लांट बुधवार 12 बजे खबार हो गय़ा था। साथ में मेंटीनेंस का ठेका खत्म होने की वजह से मरम्मत भी नहीं हो पाई। एेसे में चारो तरफ से बंद आईसीयू वार्ड में मरीज तड़प उठे।

 

kanpur hospital कानपुर: हॉस्पिटल का एसी फेल, 24 घंटे में 4 मरीजों की गर्मी से तड़पकर मौत
Picture Credit: BBC

 

जूनियर डॉक्टरों की शिकायत के बाद मरम्मत करने के लिए इंजीनियर आए तब पता चला कि एसी प्लांट की मोटरें फुंकने से कूलिंग फेल हो गई। एेसे में अंदर हवा का कोई इंतजाम न होने से लगे कंप्यूटर अौर वेंटिलेटरों ने भी काम करना बंद कर दिया। इसके बाद बीते 24 घंटे में एक-एक करके पांच मरीजों की जान चली गई। मरने वालों में नरवल की इंन्द्रपाल, बुद्दीखेड़ा उन्नाव के गया प्रसाद यादव, हरदोई के रसूल बख्श, आजमगढ़ के मुरारी शामिल हैं। वहीं एक अन्य मरीज को हार्ट अटैक की शिकायत पर भर्ती किया गया था अौर दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

 

आईसीयू प्रभारी डॉ. सौरभ अग्रवाल का कहना है कि बीते 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत तो हुई है, मगर एसी प्लांट फेल होने से नहीं। तीन मरीजों की मौत हार्ट अटैक से जबकि दो मरीज काफी गंभीर थे। उन्हें देर रात न्यूरोसर्जरी आईसीयू में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी।

 

एडीएम सिटी सतीश पाल का कहना है कि जैसे ही ये मामला डीएम के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल दो एसी की व्यवस्था कराई। इस संबंध में डाक्टरों से बात भी की गई। जहां तक मौतों की वजह का मामला है, चिकित्सकों ने यही बताया है कि एक मौत सुबह हुई थी और एक शाम को। दोनों ही मरीजों की उम्र 75 के ऊपर है। उनकी धड़कनें दो बार पहले भी रुक चुकी थीं। डाक्टरों ने ये बताया है कि मरीजों की मौत शॉक और सेप्टीसीमिया से हुई। प्रथम दृष्टया कोई और वजह सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा कुछ नजर आता है तो पूरे प्रकरण की विधिवत जांच कराई जाएगी।

Related posts

बाराबंकी में सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया, दर्दनाक मंजर देख कांपे लोग

Aditya Mishra

सर्दियों में मूली खाने के फायदे, इन चीजों में मिलेगा लाभ

Rahul

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आईएमएफ-वल्र्ड बैंक वार्षिक बैठक में हुए शामिल, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Neetu Rajbhar