Breaking News featured देश बिहार यूपी राज्य

LIVE उपचुनाव: पालघर में दोबारा मतदान कराने की मांग, शिवसेना ने उठाए सवाल

03 45 LIVE उपचुनाव: पालघर में दोबारा मतदान कराने की मांग, शिवसेना ने उठाए सवाल

28 मई को 4 लोकसभा और 10 विधानसभा की सीटों पर हुए चुनाव की आज मतगणना चल रही है।  यूपी के कैराना, महाराष्ट्र के पालघर और भंडारा-गोंदिया और नागालैंड लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। बिहार, झारखंड, केरल, मेघालय , पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की कुल मिलाकर 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के वोट डाले गए थे। इन चुनावों को 2019 में होने वाले आम चुनावों का सेमी फाइनल माना जा रहा है।

 

03 45 LIVE उपचुनाव: पालघर में दोबारा मतदान कराने की मांग, शिवसेना ने उठाए सवाल

 

 

महाराष्ट्र के पलुस कादेगांव में कांग्रेस उम्मीदवार विश्वजीत कदम की जीत हुई है। उनके ख़िलाफ़ लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार ने खुद को रेस से बाहर कर लिया था। चार लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की साख़ दांव पर लगी है। अभी बीजेपी के 272 सांसद हैं। कर्नाटक से दो सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफ़ा दिया है। इनमें येदियुरप्पा और श्रीरामलु हैं। दोनों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। इससे पहले यूपी में हुए उपचुनाव में बीजेपी को गोरखपुर और फूलपुर में हार का सामना करना पड़ा था। कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा सीट के नतीजे भी आज घोषित किए जाएंगे। यहां भी 28 मई को वोट डाले गए थे। 12 मई को कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले एक फ़्लैट से क़रीब 10,000 असली वोटर कार्ड की बरामदगी की वजह से यहां चुनाव रद्द कर दिया गया था।

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नूरपुर में समाजवादी पार्टी, वहीं कैराना में बीजेपी खतरे में है तो वहीं यहां आरएलडी बीजेपी को मात दजेकर आगे चल रही है। वहीं बिहार के जोकीहाट में आरजेडी ओर जेडीयू में कांचे की टक्कर चल रही है। लेकिन हालिया स्थिति में राजद आगे है। झारखंड के गोमिया में बीजेपी आगे, पश्चिम बंगाल के महेशतला में टीएमसी आगे है।

 

4 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों के नतीजों के LIVE UPDATES

– कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्‍मीदवार की बढ़त 20 हजार से ज्‍यादा वोटों की हो गई है। आरएलडी उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हक ने कहा कि हम सब मिलकर 2019 में BJP को धूल चटाएंगे।

– कांग्रेस प्रवक्‍ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि 23 सीटों पर लोकसभा के उपचुनाव हुए हैं, जिसमें सबसे ज्‍यादा पांच सीटें कांग्रेस ने जीतीं हैं. वहीं बीजेपी 19 सीटों पर चुनाव हारी है

– यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार अवनि सिंह मतगणना स्थल से बाहर चली गई है. हालांकि जाते-जाते उनका कहना है कि उनके पति भी आखिर राउंड में जीतते थे वो भी आखरी राउंड में जीतेंगी.

-1977 की तरह के हालत पैदा हो गए हैं जब पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया था और इंदिरा-संजय गांधी को भी अपनी सीट हारनी पड़ी थी: विनोद शर्मा
– मेघालय के अंपाती विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार जीती

– यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर 14 राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी का उम्‍मीदवार 5100 वोटों से आगे

– महेशतला सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्‍मीदवार दुलाल दास को बढ़त मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्‍न का माहौल

– कर्नाटक की राजराजेश्‍वरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार मुनिरत्‍न छठे राउंड की काउंटिंग के बाद 32 हजार वोटों से आगे

– महाराष्‍ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी के गावित राजेंद्र ढेडिया शिव सेना उम्‍मीदवार के मुकाबले 14 हजार वोटों से आगे

-बीजपी प्रवक्‍ता हितेश ने कहा कि उपचुनाव और अन्‍य चुनावों पर फर्क होता है. इसलिए इन चुनाव के नतीजों का पार्टी आकलन करेगी.

– यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्‍मीदवार 18000 वोटों से आगे

– महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा पर भी बीजेपी पिछड़ी, यहां एनसीपी उम्‍मीदवार 3100 वोटों से आगे

– झारखंड की गोमिया विधानसभा सीट से बीजेपी के माधव लाल सिंह आगे

– नागालैंड की इकलौती लोकसभा सीट से एनडीपीपी की तोखेहो आगे. नेफियू रियो के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर उपचुनाव कराया गया था.

– ​यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर आठ राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्‍मीदवार 7280 वोटों के साथ आगे

– यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर तीन राउंड की काउंटिंग के बाद आरएलडी उम्‍मीदवार 9714 वोटों से आगे

– कर्नाटक: राजराजेश्‍वरी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार मुनीरत्‍न 18000 हजार वोटों से आगे

– बिहार के जोकिहाट विधानसभा सीट से जेडीयू उम्‍मीदवार 3000 वोटों से आगे

– उत्‍तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार 339 वोटों से आगे

– यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर पहले राउंड के बाद आरएलडी उम्‍मीदवार 3174 वोटों से आगे

– मेघालय के अंपाती विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार आगे चल रही है.

– झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड के बाद जेएमएम की बबिता देवी, बीजेपी प्रत्याशी माधवलाल सिंह से 983 वोट से आगे.

– सुबह 9.30 बजे तक 11 विधानसभा सीटों के रुझानों पर बीजेपी 1 सीट पर, कांग्रेस 4 और अन्‍य 6 सीटों पर आगे चल रहे है.

– यूपी की कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्‍मीदवार 3188 वोटों से आगे

– महाराष्‍ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी की गायत्री राजेंद्र धेडया आगे

– कर्नाटक की राजराजेश्‍वरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार मुनिरत्‍न आगे

– बिहार की जोकिहाट विधानसभा सीट से जेडीयू उम्‍मीदवार दूसरे राउंड के बाद 1900 वोट से आगे

– शुरुआती रुझानों में केरल की चेंगानूर विधानभा सीट से सीपीआईएम उम्‍मीदवार आगे चल रहा है

– शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के हरदेव सिंह पंजाब की शाहकोट सीट से आगे. अकाली विधायक अजीत सिंह कोहाड़ के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर 28 मई को मतदान हुआ था.

– पश्चिम बंगाल की महेशतला विधानसभा सीट से टीएमसी उम्‍मीदवार दुलाल चंद्रा दास 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

– सुबह 9 बजे तक आए रुझानों में 11 विधानसभा सीटों में से 8 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इसमें बीजेपी का खाता भी नहीं खुला है और पांच पर अन्‍य और तीन सीटों पर कांग्रेस आगे है.

– झारखंड की सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीट से आजसू के उम्‍मीदवार आगे

– नुरपुर विधानसभा में दूसरे राउंड के बाद एसपी उम्‍मीदवार को मिले 4806 वोट और बीजेपी को
4545 वोट

– महाराष्‍ट्र की कड़ेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के विश्‍वजीत कदम निर्विरोध जीते

– यूपी की कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्‍मीदवार आगे

– यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्‍मीदवार आगे

– महाराष्ट्र के पलुस काडेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे

– पंजाब: शाहकोट विधानसभा काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती शुरू

– कैराना में बुरी तरह पिछड़ी बीजेपी

– नूरपुर में मिली एसपी को बढ़त, कैराना में आरएलडी का जीत करीब-करीब तय

-नूरपुर में 22वें राउंड के बाद भी एसपी को निर्णायक बढ़त

– कैराना सीट पर आरएलडी की जीत बरकरार

-उपचुनाव के रूझानों पर राजनाथ का बयान, लंबी कुद के लिए कदम पीछे लेने होते हैं

– नूरपुर में समाजवादी पार्टी की जीत, विधानसभा उपचुनाव में एसपी की जीत

-कैराना में बीजेपी हार की कगार पर, मृगांका सिंह 39 हजार वोटों से पीछे

-RJD ने जीती जोकीहाट विधानसभा सीट, JDU उम्मीदवार की हार

-उत्तराखंड के थराली से बीजेपी उम्मीदवार की जीत

-झारखंड के सिल्ली और गोमिया में जेएमएम की जीत

– पंजाब के शाहकोट में कांग्रेस जीत की ओर, आकाली दल की 38802 वोटों से जीत

-उपचुनाव के नतीजे एनडीए के लिए सबक, अगल-थलग महसूस कर रहे उम्मीदवार

-उपचुनाव पर झलका JDU का गुस्सा, केसी त्यागी बोले हार से सबक लेने की जरूरत

-महाराष्ट्र के पालघर में बीजेपी उम्मीदवार की जीत, बीजेपी की 29 हजार वोटों से जीत

-शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा बीजेपी पर तंज, बोले पिछड़े नहीं बुरी तरह हारे हैं, सबक लेना चाहिए

– नेता अहंकारी हो गए हैं, भाषण से कुछ नहीं होगा

-ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को

-पालघर में दोबारा मतदान कराने की मांग, शिवसेना ने उठाए सवाल

Related posts

2 फरवरी 2022 का पंचांग: माघ गुप्त नवरात्रि आरंभ, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

UP के फर्रुखाबाद में बंधक बनाए गए सभी 23 मासूम बच्चों को सकुशल छुड़ाया गया, आरोपी की मौत

Rani Naqvi

राफेल मामला: कांग्रेस ने जारी किया गोवा के मंत्री का ऑडियो टेप, पर्रिकर पर लगाए आरोप

Ankit Tripathi