दुनिया Breaking News

थाईलैंड के रिसॉर्ट में बम धमाकों में 4 की मौत, 21 घायल

Thailand 01 थाईलैंड के रिसॉर्ट में बम धमाकों में 4 की मौत, 21 घायल

बैंकॉक। थाईलैंड के हुआ हिन में एक रिसॉर्ट में गुरुवार देर रात दो बम धमाके हुए। धमाकों में 4 लोग मारे गए, वहीं 21 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह धमाके हुए हैं वहां पर छुट्टी वाले दिनों में काफी संख्‍या में लोग आते हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बम गमलों में छिपा कर रखे गए थे।

Thailand 01

इन्हें आधे घंटे के अंतराल पर मोबाइल से उड़ाया गया। घायलों में विदेशी सैलानी भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक अभी यह साफ नहीं हो सका है कि धमाकों के पीछे हमलावर का क्‍या मकसद था।

सूत्रों की माने तो थाईलैंड के दक्षिणी तीन प्रांत उग्रवाद से प्रभावित होने के कारण यहां विस्फोट की घटनाएं आम बात हैं। लेकिन अमूमन देश के पर्यटक स्थलों पर इस तरह के हमले नहीं होते हैं।

यह रिसॉर्ट पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। यह राजा भूमिबोल अदुल्यादेल का पसंदीदा आवास के लिए भी प्रसिद्ध है। गौरतलब है कि शुक्रवार को महारानी का जन्‍मदिन होने की वजह से यहां पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Related posts

राहुल गांधी बने कांग्रेस के अध्यक्ष, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Vijay Shrer

गोरखपुर का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में, कई गांव बन गए हैं टापू

Aditya Mishra

आतंकियों पर कार्रवाई में पाकिस्तान की मदद को तैयार: राजनाथ

bharatkhabar