Uncategorized

भारत में ‘3डी एक्स्पीरिएंस फोरम 2016’ का आयोजन

नई दिल्ली। फ्रांस की वैश्विक 3डी डिजाइन सॉफ्टवेयर कंपनी डीअसॉल्ट सिस्टम्स ने अपने 10वें वार्षिक ‘3डी एक्स्पीरिएंस फोरम 2016’ का आयोजन भारत में करने की घोषणा शनिवार को की। दो दिवसीय समारोह में एरोस्पेस और रक्षा, परिवहन और गतिशीलता, ऊर्जा, प्रक्रिया और उपयोगिता, उपभोक्ता वस्तु, खुदरा और शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज हिस्सा लेंगे।

डीअसॉल्ट सिस्टम्स की भारतीय इकाई के प्रबंध निदेशक सैमसन खओउ ने एक बयान में कहा, “भारत जैसे विविधताओं वाले देश में हमें सफल होने के लिए सर्व समावेशी दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। ‘3डी एक्स्पीरियेंस फोरम 2016’ में सफलता के ऐसे औजारों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनसे विकास सुनिश्चित होगा।”

समारोह का आयोजन बेंगलुरू में छह सितंबर और मुंबई में आठ सितंबर को होगा।

Related posts

Best places around the world to go kayaking

bharatkhabar

मुख्यमंत्री राजे और राज्यपाल ने रामनवमी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Anuradha Singh

देश की आजादी के दीवाने को अंग्रेजों ने बेटे का सर कलम करके थाली में परोसा था

mahesh yadav