featured यूपी

नेता जनसंघ पूज्य मलखान सिंह भारद्वाज जी की 39वी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

sangh 1 नेता जनसंघ पूज्य मलखान सिंह भारद्वाज जी की 39वी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

मलखान सिंह भारद्वाज इंटरनेशनल स्कूल भराला पनवाड़ी लावण संपर्क मार्ग पर आज उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने प्रातः 9:00 लॉक डाउन का पालन करते हुए पूर्व के निर्धारित सभी कार्यक्रम निरस्त करने के उपरांत मात्र परिवार के सदस्यों के साथ पूजनीय पिताजी की 39 वी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि अर्पित की , नेता जनसंघ हमारे प्रेरणा स्रोत मलखान सिंह भारद्वाज का जन्म 11 मार्च 1947 ग्राम भराला मेरठ जनपद में हुआ।

sangh 2 नेता जनसंघ पूज्य मलखान सिंह भारद्वाज जी की 39वी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

उनके पिता संघ के स्वयंसेवक तथा गांव के बड़े जमीदार थे उन्होंने दौराला श्री राम इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करके चले गए वही पर दिल्ली में सीपीडब्ल्यूडी नौकरी पर चले गए वहीं पर पूर्व से ही संघ के स्वयंसेवक रहते हुए विस्तारक का काम भी शुरू कर दिया , संघ के कार्यो में इतना व्यस्त हो गए।

1 साल बाद सरकारी नौकरी छोड़कर संघ के विस्तारक के रूप में पूरा समय काम करने लगे उसी के मध्य जिस क्षेत्र में विस्तारक के रूप में थे उसी क्षेत्र में राजमाता विजया राजे सिंधिया का आवास आता था। माता ने श्रद्धय अटल बिहारी बाजपेई जी से भेंट कराई और जनसंघ के दोनों नेताओ ने निर्णय लिया आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दायित्व को मुक्त करके भारतीय जनसंघ के निशान पर चुनाव लड़ने की तैयारी मेरठ सरधना विधानसभा क्षेत्र से करें पार्टी के पास कोई प्रत्याशी नहीं है पार्टी आप को चुनाव लड़ना चाहती है।

इस आश्वासन के बाद संघ विस्तारक पद छोड़ कर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार से अनुमति लेकर मेरठ वापिस 1973 आये और अपने ट्रैक्टर वाहन से चुनाव की तैयारी की, 1974 में विजय राजमाता सिंधिया तथा श्रद्धय अटल बिहारी वाजपेई जी ने पूर्व प्रधानमंत्री प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा एवं नेता जनसंघ ने उनको सरधना विधानसभा से दीपक के निशान पर टिकट थमा दिया।

और चुनाव लड़ाया श्री मलखान सिंह भारद्वाज ने धूमधाम से चुनाव लड़ा उसके बाद चुनाव के बीच सभा में राजमाता विजया राजे सिंधिया सरधना में सभा के तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धय तिवारी वाजपेई जी ने दौराला में किसान इंटर कॉलेज उनके पक्ष में सभा करने का मन किया था ।परंतु वह ढाई हजार वोटों से चुनाव हार गए थे इसके बाद पार्टी के लिए जन संघ की प्रदेश कार्यकारिणी तथा विभिन्न तत्वों पर कार्य किया और वह 11 जुलाई 1981 प्रतिद्वंद्विता के कारण से शहीद हो गए थे।

ऐसे प्रेरणा स्रोत राष्ट्रभक्त मलखान सिंह भारद्वाज की आज 39 वी पुण्यतिथि मनाई तथा सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों उनके अनुयायियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की मुख्य रूप सेमा० कलराज मिश्र राज्यपाल राजस्थान ,यूपी प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ,माननीय डॉ दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री ,माननीय केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री , मा० संजीव बालियान केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, सुरेश खन्ना कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश , सांसद विजय पाल सिंह तोमर, सांसद कांता कर्दम , भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोजक विनीत अग्रवाल शारदा तथा संघ के प्रमुख अधिकारियों के साथ श्री अश्वनी त्यागी क्षेत्रीय अध्यक्ष ,भाजपा राष्ट्रीय संयोजक मानवाधिकार प्रकोष्ठ सुधीर अग्रवाल ,सांसद हरीश त्रिवेदी पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ,विधायक सोमेंद्र तोमर ,जितेंद्र भाई, दिनेश खटीक, कैप्टन विकास गुप्ता राज मंत्री उत्तर प्रदेश ,रामेश्वर चौरसिया सह प्रभारी भाजपा उत्तर प्रदेश,व श्रम कल्याण परिषद के अधिकारीगण ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

https://www.bharatkhabar.com/big-operation-against-khonsa-area-of-%e2%80%8b%e2%80%8barunachal-pradesh/

वही जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वरम जी ,स्वामी प्रेमानंद महामंडलेश्वर नंगली तीर्थ ,स्वामी कनक प्रभाकर शुक्रताल तथा पूज्य महामंडलेश्वर यतींद्र आनंद गिरी पूज्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी विनम्र श्रद्धांजलि भेजी।

Related posts

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सदन से निलंबित, नारेबाजी और पेपर फाड़कर फेंकने पर हुई कार्रवाई

Rahul

कोरोना संकट: लगातार चौथे दिन 16 हजार से ज्यादा केस, महाराष्ट्र के हालात हो रहे खराब

Yashodhara Virodai

मोदी जी के नेतृत्व में प्रगति का रहा है देशः मऊ में राजनाथ सिंह

Rahul srivastava