Breaking News featured देश

NCRB डेटा में खुलासा, 2019 में हर दिन 381 लोगों ने की खुदकुशी

NCRB

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने खुदकुशी के आंकड़े जारी किए हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार भारत में 2019 में हर दिन औसतन 381 लोगों ने आत्महत्या की और इस तरह पूरे साल में कुल 1,39,123 लोगों ने आत्महत्या की। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2018 के मुकाबले 2019 में आत्महत्या के मामलों में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। पिछले साल जहां 1,39,123 लोगों ने आत्महत्या की, वहीं 2018 में 1,34,516 और 2017 में 1,29,887 लोगों ने अपनी आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया हैं।

53.6 प्रतिशत ने फांसी लगाकर दी जान: NCRB

केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले NCRB के आंकड़ों के अनुसार 2019 में शहरों में आत्महत्या की दर 13.9 प्रतिशत जबकि पूरे भारत में आत्महत्या की दर 10.4 प्रतिशत से अधिक थी। आंकड़ों के मुताबिक 2019 में खुदकुशी के मामलों में 53.6 प्रतिशत लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दी, वहीं जहर खाकर 25.8 प्रतिशत लोगों ने मौत को गले लगाया। इसके अलावा 5.2 प्रतिशत लोगों ने पानी में डूबकर आत्महत्या की तो 3.8 प्रतिशत लोगों ने आत्मदाह किया।

पारिवारिक समस्याओं से 32.4 प्रतिशत आत्महत्या

NCRB के मुताबिक आत्महत्या के 32.4 प्रतिशत मामलों में लोगों ने पारिवारिक समस्याओं के चलते अपनी जिंदगी को समाप्त किया। वही 5.5 प्रतिशत लोगों ने वैवाहिक समस्याओं के चलते ऐसा कदम उठाया। इसके अलावा 17.1 प्रतिशत लोगों ने बीमारी के चलते आत्महत्या का कदम उठाया। आंकड़ों के अनुसार आत्महत्या के प्रत्येक 100 मामलों में से 29.8 प्रतिशत महिलाएं और 70.2 प्रतिशत पुरुष अपना जीवन समाप्त करने वालों में शामिल रहे। इनमें से लगभग 68.4 प्रतिशत पुरुष विवाहित थे और विवाहित महिलाओं का अनुपात 62.5 प्रतिशत था।

सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में

आत्महत्या के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। जहां 18,916 लोगों ने अपना जीवन समाप्त किया। वहीं, इसके अलावा तमिलनाडु में 13,493, पश्चिम बंगाल में 12,665, मध्य प्रदेश में 12,457 और कर्नाटक में 11,288 लोगों ने 2019 में आत्महत्या की हैं। इन पांच राज्यों में आत्महत्या के करीब 49.5 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। बाकि 50.5 मामले अन्य 24 राज्यों और सात केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। सर्वाधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश में अपेक्षाकृत कम लोगों ने आत्महत्या की और इस राज्य में यह आंकड़ा केवल 3.9 प्रतिशत रहा हैं।

Related posts

बाबा रामदेव ने की अपने उत्तराधिकारी की घोषणा

Pradeep sharma

पबजी की तरह ये गेम्स देगें आपको रोमांचक एहसास, अभी ट्राई करें

Trinath Mishra

रसोई गैस की कीमतों में होगी कमी, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

bharatkhabar