Breaking News featured देश

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में सामने आए 37102 नए केस, 907 की मौत

कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका टॉप पर, जानें भारत की स्थिति
देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहें है। राजधानी में छूट के बाद भी केसों में कमी आई है। जो कि राहत भरी खबर है।
103 दिन में सबसे कम केस
स्वास्थ्य विभाग के नए आंकड़ांे के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37102 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से 907 लोगों की जान गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में 103 दिन बाद सबसे कम आंकड़े सामने आए हों। इससे पहले 17 मार्च को 35,838 केस आए थे।
तेजी से ठीक हो रहे नए मरीज
कोरोना में केसों की कमी के कारण एक्टिव केसों में भी कमी आई है। लगातार कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहें है। बात करें बीते 24 घंटों की तो 56985 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं। हालांकि अभी भी 5.47 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना के केस कम होने के कारण अब राज्य सरकारों द्वारा भी ढील मिलना शुरू हो गया है। लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि ढील मिलते ही लोगों ने कोरोना नियमों की उल्घंना करना शुरू कर दिया है। ऐसे में हमें अभी भी कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके।

Related posts

अखिलेश ने दी यूपी पुलिस सौगात: 10 दिन में एक दिन मिलेगा अवकाश

bharatkhabar

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो मामला में दोषियों की रिहाई के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

Rahul

IED मिलने से मचा हड़कम्प, एलर्ट जारी कर पुलिस जुट गई सर्च अभियान में

bharatkhabar