featured देश

 महाराष्ट्र में आज 36 मंत्री लेंगे शपथ, आदित्य ठाकरे को मिल सकता है सीएमओ विभाग 

udhav  महाराष्ट्र में आज 36 मंत्री लेंगे शपथ, आदित्य ठाकरे को मिल सकता है सीएमओ विभाग 

मुंबई। महाराष्ट्र में आज 36 मंत्री शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे भी कैबिनेट में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) विभाग मिल सकता है. दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तर्ज पर महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएमओ बनाने का मन बनाया है. इस विभाग की जिम्मेदारी आदित्य ठाकरे को दी जाएगी, ताकि भविष्य में बड़े रोल के लिए आदित्य को अभी से तैयार किया जा सके.

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे कई मौके आए थे, जहां पर आदित्य ठाकरे को बतौर मुख्यमंत्री पेश किया जा रहा था. शिवसेना की कई रैलियों, पोस्टर में आदित्य ठाकरे फॉर सीएम के नारे भी लगाए गए थे. हालांकि, बाद में जब बीजेपी-शिवसेना का साथ छूटा और कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की तिकड़ी बनी तो उद्धव ठाकरे का नाम फाइनल हुआ. महाराष्ट्र में अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अजित पवार ने इससे पहले बीजेपी के साथ सरकार बनाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, अब वह एनसीपी के कोटे से उद्धव सरकार में डिप्टी सीएम बने हैं.

वहीं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. अशोक चव्हाण राज्य के पूर्व सीएम शंकर राव चव्हाण के बेटे हैं. उनका नाम आदर्श घोटाले में आ चुका है, वह खुद भी राज्य के सीएम रह चुके हैं. एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. वो बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं. अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने में इनकी बड़ी भूमिका रही थी.

 

 

Related posts

जेएनयू के चार स्टूडेंट्स को कैंपस के अंदर पकौड़ा तलना पड़ा भारी

Rani Naqvi

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

दिल्ली में मिला कोरोना के नए रूप का संदिग्ध मरीज, अस्पताल में चल रही जांच

Shagun Kochhar