छत्तीसगढ़ देश भारत खबर विशेष राज्य

शराब पीने के लिए नहीं मिले पैसे, 35 नशेड़ियों ने मिलकर की लूटपाट और मारपीट

BK new phrame 1 copy 1 शराब पीने के लिए नहीं मिले पैसे, 35 नशेड़ियों ने मिलकर की लूटपाट और मारपीट

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शरह के रायपुर नाका इलाके के सिंधी कॉलोनी में बीती रात उड़िया बस्ती के 35 युवकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस की सख्ती के बाद भी नशेड़ियों ने दुकानदार से मारपीट की। लोगों से रुपए भी लूटे। जिस दुकानदार से मारपीट की, उसकी दुकान में घुसकर छह हजार रुपए छील लिए। लोगों ने इनका विरोध किया तो बदमाशों ने पर पूरे इलाके में जमकर तोड़फोड़ की। दो कारों के कांच फोड़ दिए। अब गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ फरार हैं।

मारपीट में दुकानदार सहित पांच लोगों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बांगडे ने बताया कि दुकानदार अमित फुलवानी (28) निवासी सिंधी कॉलोनी की शिकायत पर अर्जुन, दीपक साहू, दीपक, सूरज, प्रहलाद, चंढीनाथ समेत 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दुकानदार ने बताया कि युवकों ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे, मना करने पर यह हंगामा खड़ा हो गया।

Related posts

बंगाल चुनाव को लेकर अगले हफ्ते तारीखों का ऐलान ,चुनाव आयोग पहले से ज़्यादा संवेदनशील

Aman Sharma

भारत-पाक संबंधों की रचनात्मक सुरूआत की खबर का चीन ने किया स्वागत

mahesh yadav

हवाईअड्डे पर पैरासाइकिलिस्ट को कृत्रिम पांव उतारने पर किया मजबूर

Rahul srivastava