featured बिहार राज्य

बिहारः बोर्ड की कॉपियां गायब, प्रिंसिपल एसएस बालिका हाईस्कूल के प्रिंसिपल गिरफ्तार

principal बिहारः बोर्ड की कॉपियां गायब, प्रिंसिपल एसएस बालिका हाईस्कूल के प्रिंसिपल गिरफ्तार

बिहार बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा की 33 हजार कॉपियां गायब होने की खबर आयी है। जिसके बाद गोपालगंज के एसएस बालिका हाईस्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के बारे में पूंछतांछ के लिए मंगलवार को बीएसईबी ने प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को पटना कार्यालय में तलब किया था। बीएसईबी के पदाधिकारियों ने लगभग दो घंटे पूछताछ के बाद संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

 

principal बिहारः बोर्ड की कॉपियां गायब, प्रिंसिपल एसएस बालिका हाईस्कूल के प्रिंसिपल गिरफ्तार

मैट्रिक परीक्षा की करीब 33 हजार कॉपियां गायब हैं

आपको बता दें कि कॉपी गायब होने के मामले परल बोर्ड के अधिकारियों किसी प्रकार की बात नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड बुधवार को रिजल्ट जारी करेगा। गोपालगंज में मैट्रिक परीक्षा की 33 हजार कॉपियां गायब हुई हैं। बता दें कि पहले 213 बैग उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने का मामला था और फिर ये आंकड़ा 33 हजार हो गया।

AIIMS की परीक्षा में अव्वल रहे बिहार के छात्र, अब्दुर्रहमान ने ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किया

प्रिसिंपल ने स्वीकार किया कि स्ट्रांग रूम में करीब 1 लाख कॉपियां रखी थी

प्रिसिंपल ने स्वीकार किया कि स्ट्रांग रूम में करीब 1 लाख कॉपियां रखी थी। लेकिन वहां से लगभग एक तिहाई कॉपियां गायब हैं। प्राचार्य ने स्कूल के ही आदेशपाल और नाइट गार्ड के खिलाफ नामजद एफआईआर की है।गोपालगंज के नगर थाना चौक के समीप हजियापुर रोड में स्थित एसएस बालिका इंटर स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने नगर थाना में आवेदन देकर इस मामले की जांच करने और अपनी जान को खतरा होने की आशंका की बात कही है।

कॉपियों को स्ट्रॉग रूम में 5 अप्रैल 2018 को रखा था

को-ऑर्डिनेटर की देखरेख में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद सभी कॉपियों को स्ट्रॉग रूम में 5 अप्रैल 2018 को रखा था। प्राचार्य के आवेदन पर एसएस बालिका इंटर स्कूल को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा मूल्याकंन केंद्र बनाया था।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Mathura News: रिफाइनरी की यूनिट में लगी आग की सूचना से इलाके में मचा हडकंप

Nitin Gupta

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1.25 लाख के पार पहुंचे, मरने वालों की संख्या हुई 3720

Rani Naqvi

चित्रकूट आकर मैं धन्य हो गया: योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi