Breaking News featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, टीकाकरण के लिए बनाए गए 309 केंद्र

WhatsApp Image 2021 01 12 at 11.42.38 AM उत्तराखंड में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, टीकाकरण के लिए बनाए गए 309 केंद्र

देहरादून। 16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण अभियान शुरु होने जा रहा है। सोमवार को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और टीकाकरण की रणनीतियों पर चर्चा की। इसी बीच सभी राज्यों ने अपने अपने प्रदेश में टीकारकण अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंच चुकी है। इसी बीच उत्त्राखंड सरकार सरकार ने भी तैयारी कर ली हैं। उत्तराखंड में पहले चरण में जिन लोगो को टीका लगना है उन लोगो की जिस्ट तैयार कर ली गई है।

आपको बता दें कि पहले चरण में 87,588 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है इसके लिए 309 केंद्र तैयार किए गए हैं। राज्य की डीजी हेल्थ डॉण् अमिता उप्रेती ने बताया कि हमने 317 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए हैं। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 547 डीप फ्रीजर बनाए गए हैं।

 

16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते शनिवार को कहा था कि आगामी त्योहारों- लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू आदि को देखते हुए कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा। टीकाकरण कार्यक्रम के शुरुआती चरणों में पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी अनुमानित संख्या तकरीबन तीन करोड़ है। इसके बाद 50 साल से ऊपर की आयु वाले गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिनकी अनुमानित संख्या 27 करोड़ के आसपास है।

Related posts

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा ऐलान,अपना दल (एस) को लेकर की बड़ी घोषणा

Shailendra Singh

अस्पताल ने स्ट्रेचर देने से किया मना, पति को खींच कर अस्पताल लाई महिला

Rahul srivastava

अमेरिकाः ट्रंप का इस्तीफा, व्हाइट हाउस के बाहर मुफ्त वितरित किए गए अखबार

mahesh yadav