दुनिया

सीरिया में विवाह समारोह में आत्मघाती हमला में 30 लोगों की हुई मौत

30 people were killed in suicide attack in ceremony at Syria सीरिया में विवाह समारोह में आत्मघाती हमला में 30 लोगों की हुई मौत

दमिश्क। सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत हसाका में एक कुर्दिश विवाह समारोह में सोमवार को आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 90 घायल हो गए। सीरिया के नेशनल टीवी ने ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स’ के हवाले से बताया कि हसाका और कामिशली के बीच स्थित एक विवाह समारोह के हॉल में आत्मघाती हमलावर ने स्वयं में विस्फोट कर दिया।

30-people-were-killed-in-suicide-attack-in-ceremony-at-syria

इस संस्था का कहना है कि यह विस्फोट विवाह समारोह के दौरान हुआ। घायलों की अधिकाधिक संख्या की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Related posts

क्यूबेक में नमाज के वक्त मस्जिद पर हमला, 5 लोगों की मौत

kumari ashu

नेपाल : संविधान संशोधन प्रस्ताव के खिलाफ प्रदर्शन

Rahul srivastava

अलविदा 2017: साल के अंत में जमकर गहराया येरूशलम का मु्द्दा

Breaking News