featured Breaking News दुनिया

तुर्की में बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत

TURKI तुर्की में बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत

अंकारा। सीरिया बॉर्डर के पास तुर्की के गाजियनटेप शहर में एक शादी समारोह के दौरान हुए हमले के दौरान कम से कम 30 लोग के मारे जाने की खबर है. इस हमले में 94 लोग घायल हुए हैं . स्थानीय गवर्नर के कार्यालय ने इस बावत जानकारी दी। देर रात एक बयान जारी करके गाजियनटेप शहर के गवर्नर अली येरलिकाया के कार्यालय ने बताया कि कुल 94 लोग घायल हुए हैं. कार्यालय के मुताबिक, “आज रात साढ़े 10 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) एक शादी समारोह में हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गए. वही. 94 लोग घायल हुए.”।

TURKI

उन्होंने आगे कहा, “हम इस हमले को अंजाम देने वालों की निंदा करते हैं.” इससे पहले येरलिकाया ने इस हमले को “घृणित आतंकवादी हमला’ करार दिया था. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हमला किसने करवाया है लेकिन सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के सांसद समील तय्यार ने कहा, “शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमले की पीछे दाइश (आईएस) का हाथ बताया जा रहा है.”

Related posts

आज धुआं-धुआं हुई दिल्ली, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

mahesh yadav

नीतीश कुमार ने किया साफ, ‘पहले से तय नहीं था बीजेपी में जाना’

Pradeep sharma

गावस्कर ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं पर साधा निशाना

mahesh yadav