देश राज्य

कार में आग लगने से तीन युवकों की मौत, थोड़ी ही देर में राख बन गए युवक

youth, burnt, cng, car, gurgaon, accident, police

गुड़गांव। गुड़गांव में बीते गुरूवार को एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। दरअसल एक कार में आग लगने से ये हादसा हुआ है। कार में सीएनजी किट लगी हुई थी। जिसकी वजह से कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार में बेठे तीनों युवक राख में तबदील हो गए। तीनों मृतक पलड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बीते गुरूवार को तीनों युवक कार से कही जा रहे थे। तभी अचानक गुड़गांव के सेक्टर-60 स्थित उल्लावास गांव पहुंते ही कार में आग लग गई।

youth, burnt, cng, car, gurgaon, accident, police
car gurgaon accident

बता दें कि आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तीनों युवकों ने खुद को कार से बाहर निकालने की कोशिश करते हुए बचाना चाहा लेकिन खुद को बचाने में वो असफल रहे। देखते ही देखते तीनों युवक कार में जिंदा ही जल गए। तीनों युवकों की उम्र 30 से 35 के बीच लग रही है। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

ईद-ए-मिलाद: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर की जाती हैं दुआएं

Samar Khan

टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

mahesh yadav

NITI Aayog Meeting: आज नीति आयोग की सातवीं संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी, कई विषयों पर करेंगे चर्चा

Nitin Gupta