featured देश राज्य

DDA की बैठक में पास हुए तीन प्रस्ताव

dda meet

नई दिल्ली। शुक्रवार की सुबह 10 बजे से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर डीडीए की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं। जिसमें एफएआर (FAR) को बढ़ाकर 350 किया जाएगा। कनवर्ज़न चार्ज जो 10 गुना है वो कम करके दोगुना किया जाएगा और 12 मीटर की सड़कों पर कृषि गोदामों को रेगुलराइज़ किया जाएगा।

dda meet
dda meet

बता दें कि इसके बाद जनसुनवाई होगी और फिर दिन की पब्लिक हियरिंग के बाद फिर बैठक होगी। माना जा रहा है कि आज दिल्ली में व्यापारियों को सीलिंग से राहत मिल जाएगी। तीन दिन बाद फिर से बैठक होगी। बैठक में आप और बीजेपी के नेताओं के साथ डीडीए के अधिकारी और सदस्य मौजूद थे। नेताओं में सोमनाथ भारती, एसके बग्गा, विजेंदर गुप्ता, ओपी शर्मा शामिल हैं।

Related posts

भारतीय तेज गेंदबाज शमी को मिली बड़ी राहत, हसीन के हर्जाने का दावा हुआ खारिज

mahesh yadav

गुजरात में टूटा 140 साल पुराना सस्पेंशन ब्रिज, 30 मरे, 400 लोग नदी में गिरे

Rahul

ट्रंप ने जी-20 सम्मेलन को बताया अत्याधिक सफल

Srishti vishwakarma