Breaking News यूपी

लखनऊ में बनाए गए तीन मेगा वैक्सीनेशन सेंटर, हर दिन 11000 लोगों का टीकाकरण

लखनऊ में बनाए गए तीन मेगा वैक्सीनेशन सेंटर, हर दिन 11000 लोगों का टीकाकरण

लखनऊ: वैक्सीनेशन पर उत्तर प्रदेश सरकार विशेष जोर दे रही है। इसी का परिणाम है कि राजधानी लखनऊ में तीन जगहों पर मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं। यहां हर दिन लोगों को भारी संख्या में टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को सिर्फ जक रजिस्ट्रेशन पर टीका लगाया जाएगा।

इन जगहों पर बनाए गए मेगा वैक्सीनेशन सेंटर

लखनऊ स्थित छोटा इमामबाड़ा, इकाना स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम वैक्सीनेशन के प्रमुख केंद्र होंगे। यहां एक दिन में 11000 से अधिक लोगों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी मामले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को विशेष बैठक की।

कई सुविधाओं से लैस होगा सेंटर

टीकाकरण के साथ-साथ मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लोगों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होगी। यहां शुद्ध पेयजल से लेकर, शौचालय और पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभी सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है। जिससे आने वाले लोग टीका लगवाने के बाद फोटो भी ले सके।

मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर आकस्मिक चिकित्सा केंद्र

इन सब सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी इमरजेंसी की स्थिति को देखते हुए सभी सेंटर को तैयार किया गया है। यहां आकस्मिक चिकित्सा केंद्र बनाए गए हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम और छोटा इमामबाड़ा में मौजूद आकस्मिक चिकित्सा केंद्र में चार ऑक्सीजन युक्त बेड रहेंगे। वहीं इकाना स्टेडियम में आठ ऑक्सीजन युक्त वर्ड की सुविधा उपलब्ध होगी।

इसके अतिरिक्त सभी वैक्सीनेशन सेंटर के नजदीक अस्पताल को भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। एंबुलेंस सुविधा को भी अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। सभी सेंटर पर साफ सफाई और अन्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

वरिष्ठ और दिव्यांग जनों के लिए बस की सुविधा

कई ऐसे लोग जो सेंटर पर नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए निशुल्क बस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। एक निर्धारित जगह से सभी लोगों को बस में बैठाकर सेंटर तक ले जाया जाएगा। टीकाकरण के बाद उन्हें दोबारा उसी स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। इकाना स्टेडियम में 8 बस, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 8 बस और छोटा इमामबाड़ा के लिए 4 बस तैनात रहेंगी।

Related posts

नोरा फतेही ने सिर और कमर पर तलवार रखकर किया डांस, विडियो हुई वायरल

Samar Khan

गुरुग्राम से सैफई के लिए ले जाया गया मुलायम का पार्थिव शरीर , कल वहीं होगा अंतिम संस्कार, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक

Rahul

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायिक अधिकारियों से बोले, तय समय में अदालतों में करें कार्य  

bharatkhabar