दुनिया

गर्भवती महिला और 64 अफगानियों की तस्करी, 3 लोग गिरफ्तार

Sarbia गर्भवती महिला और 64 अफगानियों की तस्करी, 3 लोग गिरफ्तार

बेलाग्रेड। सर्बिया में 3 लोगों को एक गर्भवती महिला और 64 अफगानिस्तानियों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। सर्बिया के मंत्रालय की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि सोमवार रात सेना और पुलिस के साझा ऑपरेशन में बुल्गेरिया सीमा के करीब ही तस्करों को पकड़ा गया है।

Sarbia

बताया जा रहा है कि एक वैन में 34 लोगों को भर कर लाया जा रहा था जबकि बाकी 30 प्रवासियों को दो गाड़ियों में रखा गया था। यूरोपीय संघ के देशों ने अपने यहां की सीमा को मार्च में बंद कर दिया था जिसकी वजह से कई शरणार्थी और प्रवासी तस्कर में परिवर्तित हो गए है जिन्हें बाल्कंस के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। साल 2015 में करीब एक मिलियन से ज्यादा प्रवासी यूरोप में आए।

बता दें कि हंगरी ने शरणार्थियों के प्रवेश को रोकने के लिए बीते साल सर्बिया से लगी अपनी दक्षिणी सीमा बंद कर दी थी।

Related posts

एफबीआई के पूर्व निर्देश का बयान, ट्रंप राष्ट्रपति के तौर पर अयोग्या व्यक्ति

lucknow bureua

दुबई बस दुर्घटना में आठ भारतीयों की मौत, महिला भी मृतकों में शामिल

bharatkhabar

बाज नहीं आ रहा पाक, फिर तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ ने दिया जवाब

Rani Naqvi