देश featured राज्य

इन एजेंडों को लेकर मथुरा में तीन दिन तक बैठक करेंगे, शाह- भागवत

amit shah and mohan bhagwat mathura

नई दिल्ली। मथुरा में तीन दिनों तक आरएसएस मीटिंग होनी है जिसमें शाह और भागवत अपने एजेंडे को लेकर बात करेंगे। संघ की अखिल भारतीय समन्वत बैठक शुक्रवार को शुरू हो रही है। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंच चुके हैं। 10 बजे से पहला सत्र शुरू हो गया है। बैठक में शाह और मोहन भागवत के साथ संघ परिवार के 35 अधिकारी भी बैठक में पहुंचे। 2019 को लेकर संघ यहां केंद्र में संगठन और आर्थिक पहलुओं पर मंथन करेगा। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए खास चर्चा होगी।

amit shah and mohan bhagwat mathura
amit shah and mohan bhagwat mathura

बता दें कि बैठक मेंभाग लेने के लिए मोहन भागवत 29 अगस्त को ही वंदावन पहुंच चुके वक्त-वक्त पर संगन पार्टी लाइन से हटकर बोलते हुए दिखते हैं। जिससे हमेशा बीजेपी मुश्किलों में आ जाती है। इस मुलाकात में वृंदावन के केशव धाम में कई बैठकों का दौरा किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों से पूछा जाएगा कि उन्होंने साल भर में क्या काम किया। उनको पिछले साल जो लक्ष्य दिए गए थे क्या वो उसके पूरा कर पाएं हैं। उन कामों को कितना पूरा किया गया और उन्हें करने में क्या-क्या परेशानियां आई। ऐसे में केरल में संघ कार्यकर्ताओं पर हमले और उनकी हत्या की घटनाएं निश्चित तौर पर उठेंगी। इसके अलावा स्वदेशी जागरण मंच चीन से जुड़े विषयों को उठा सकते हैं क्योंकि उन्होंने देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का कार्यक्रम आयोजित किया था। बैठक में सेवा भारती, बनवासी सेवा आश्रम, विहिप, एबीवीपी, किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ जैसे संगठन हिस्सा लेंगे।

Related posts

भारत-चीन सीमा विवाद: झड़प के बाद इलाके में तनाव, चीन की चाल पर भारतीय सेना की नजर

Aman Sharma

UP Legislative Council Election: भाजपा के सभी नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 20 जून को होगा मतदान

Rahul

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के नेताओं की बैठक आज, राज्य में अलर्ट

Rahul