बिहार

बिहार में दीवार ढहने से 3 बच्चों की मौत, 4 घायल

Wall बिहार में दीवार ढहने से 3 बच्चों की मौत, 4 घायल

बिहारशरीफ। बिहार में नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक घर की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, गुरुवार तड़के चितकोहरा गांव निवासी कृष्णा रजक के दो मंजिल मकान की दीवार पड़ोसी युगल केवट के मकान पर गिर पड़ी। मलबा गिरने से युगल केवट के घर में सो रहे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

wall

सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंडी के थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार ने बताया कि दीवार ढहने का कारण बारिश बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मृत बच्चों की उम्र दो साल से 12 साल के बीच है। सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मकान की दीवार ढहने से दो बच्चियों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।

Related posts

सरकारी नौकरी : सरकारी अस्पतालों में निकली 12,771 वैकेंसी, 28 हजार तक मिलेगी सैलरी

Rahul

बेटे की शादी से पहले राजद लालू प्रसाद को मिली 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत

rituraj

चारा घोटाला: लालू प्रसाद का सीबीआई कोर्ट में नहीं भरा जा सका बेल बांड, बुधवार को हो सकते हैं रिहा

Rani Naqvi