featured देश

24 घंटे में 3.23 लाख नए मामले, संक्रमण से 2,771 ने गंवाई जान

corona1 24 घंटे में 3.23 लाख नए मामले, संक्रमण से 2,771 ने गंवाई जान

देश में कोरोना संक्रमण की दिनोंदिन तेज होती मार और लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की तादाद से स्थिति गंभीर है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,23,144 नए मामले सामने आए, जबकि 2,771 मरीजों की जान गई है। जो पिछले दिनों के मुकाबले में थोड़ा कम आंकड़ा है।

कोरोना के कुल आंकड़ें

24 घंटे में आए केस- 3,23,144

24 घंटे में कुल मौतें- 2,771

संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 1,76,36,307

कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 28,82,204

मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,97,894

ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,45,56,209

अबतक कुल वैक्सीनेशन- 14,50,85,911

संक्रमण के कुछ आंकड़े घटे

दिल्ली और महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में औसत की तुलना में कम केस सामने आए। महाराष्ट्र में काफी दिनों के बाद आंकड़ा 50 हजार से कम पहुंचा है, जहां 48 हजार के करीब केस आए। वहीं दिल्ली में भी 20 हजार के करीब केस दर्ज किए गए, जहां हर रोज औसतन 25 हजार केस आ रहे थे।

70 टन ऑक्सीजन के साथ दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

दिल्ली के लिए 70 टन ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी पहुंची। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन को अब दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों को पहुंचाया जायेगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा राजधानी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच गयी है। रेलवे कोविड-19 के खिलाफ हमारी जंग में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और देशभर में जीवनदायिनी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

Related posts

UP: सीएम योगी का निर्देश- गेहूं खरीद के दौरान सख्‍ती से हो कोविड नियमों का पालन  

Shailendra Singh

दिवंगत टीचर के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

shipra saxena

पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में मोहम्मद मंसूर गिरफ्तार, हो रही गहन पूछताछ: SIT

bharatkhabar