Breaking News featured देश राज्य

भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, तीसरे चरण के चुनाव के लिए एक प्रत्याशी की घोषणा

bjp india भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, तीसरे चरण के चुनाव के लिए एक प्रत्याशी की घोषणा

नई दिल्ली, एजेंसी। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही नाम शामिल है। पार्टी ने दमन एंड दीव से लालूभाई पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है।

बता दें कि बीजेपी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिये अपनी पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 184 उम्मीदवारों का नाम था. इस लिस्ट में प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उन्होंने बताया कि 19 मार्च और 20 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। 

Related posts

सीएम रावत ने मुख्यमंत्री आवास में अपने मंत्रिपरिषद् के साथ देश में लॉक डाउन से उत्पन्न परिस्थितियों पर चर्चा की

Shubham Gupta

सल्ट उपचुनाव: स्टार प्रचार की लिस्ट से त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम गायब, उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज

Saurabh

बहरोड़ पुलिस के हाथ लगा पपला गुर्जर गेंग का गुर्गा, लंबी समय से थी तलाश

Shagun Kochhar