देश

2G स्पैक्ट्रम में आरोपियों को देना होगा लिखित जवाब

gdsf 2G स्पैक्ट्रम में आरोपियों को देना होगा लिखित जवाब

टू जी स्पैक्ट्रम घोटाला के में बुधवार को अंतिम दिन है। संबंधित केस के आरोपियों को लिखित में जवाब देने के लिए कहा गया है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल टू-जी जज ओपी सैनी ने कहा है कि इस मामले पर फैसला 25 अगस्त से पांच सितंबर के बीच आएगा। आपको बता दें कि पिछले 26 अप्रैल को कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने फैसला सुनाने का आदेश दिया था। लेकिन बुधवार को कोर्ट ने कहा कि फैसला 25 अगस्त से पांच सितंबर के बीच आएगा।

gdsf 2G स्पैक्ट्रम में आरोपियों को देना होगा लिखित जवाब
पिछली सुनवाई में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने टू-जी अलाटमेंट की तुलना चीन से युद्ध के समय बिजली आपूर्ति के नियम में किए गए अचानक बदलाव से की थी। इस मामले की सुनवाई पिछले छह साल से हो रही है। टू-जी घोटाले का ट्रायल पिछले छह साल से रोजाना चल रही थी। टू-जी घोटाला यूपीए सरकार के दौरान हुआ था जिस समय ए राजा केंद्रीय दूरसंचार मंत्री थे।

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपियों और सीबीआई की तरफ से दलीलें सुनी। जिसके बाद संबंधित मामले में फैसला सुरक्षित रखा गया है। वही इस केस में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की राज्यसभा सदस्य कनिमोझी के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। बता दें कि ए राजा ने मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा है कि स्पैक्ट्रम देने को लेकर कैबिनेट और पीएम ने फैसला लिया था।

Related posts

महागठबंधनः 10 दिसंबर को बीजेपी की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होंगे विपक्ष के नेता

mahesh yadav

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के बस ड्राइवर को जिंदा जलाया

Rahul srivastava

फीफा विश्व कपःकोरिया ने दी कड़ी शिकस्त, 0-2 से हार के बाद जर्मनी विश्व कप से बाहर

mahesh yadav