featured देश

जम्मू-कश्मीर में लगभग पांच महीने बाद जम्मू संभाग के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

जम्मू 1 जम्मू-कश्मीर में लगभग पांच महीने बाद जम्मू संभाग के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लगभग पांच महीने बाद जम्मू संभाग के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। यह सुविधा केवल पोस्टपेड मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी। इसके साथ ही होटल, अस्पताल तथा ट्रेवल से जुड़े प्रतिष्ठानों में ब्राड बैंड सेवा भी शुरू कर दी गई है। यह सुविधा जम्मू, उधमपुर, कठुआ, सांबा तथा रियासी जिलों में उपलब्ध होंगी। यह आदेश 15 जनवरी से सात दिनों के लिए प्रभावी होगा।

मंगलवार को गृह विभाग की ओर से इस आशय का आदेश जारी किया गया। अपने तीन पृष्ठ के आदेश में गृह विभाग ने कहा कि कश्मीर संभाग में अतिरिक्त 400 इंटरनेट कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। इंटरनेट सेवा प्रदाता आवश्यक सेवाओं वाले सभी संस्थानों, अस्पतालों, बैंकों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में ब्रॉडबैंड सुविधा (मैक बाइंडिंग के साथ) प्रदान करेंगे। 

पर्यटन की सुविधा के लिएए ब्रॉडबैंड इंटरनेट होटलों और यात्रा प्रतिष्ठानों को प्रदान किया जाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि जम्मू क्षेत्र में ई-बैंकिंग सहित सुरक्षित वेबसाइट देखने के लिए पोस्टपेड मोबाइलों पर 2जी मोबाइल कनेक्टिविटी की अनुमति दी जाएगी। 

आदेश में कहा गया है कि अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित रहेगी। मैक बाइंडिंग उपभोक्ता को बाध्य करता है कि वह विशेष आईपी एड्रेस का इस्तेमाल करे।  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था तथा वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद जम्मू संभाग में मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि सात दिनों बाद समीक्षा कर सेवा बहाली की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

 

Related posts

कुछ ही दिनों में आ सकती है Corona की तीसरी लहर, एम्स चीफ ने चेताया

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश नौकरशाही में बड़ा बदलाव, 4 सीनियर आईएएस बने सचिव

sushil kumar

हमले के बाद बोले राहुल, ‘मुझपर बीजेपी ने कराया हमला’

Pradeep sharma